Ustad Rashid Khan Passed Away: संगीत के सम्राट उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी हालत गंभीर थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। कुछ देर पहले उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।
आपको बता दें कि उनका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था। कुछ देर पहले ही अस्पताल के अधिकारियों की ओर से जानकारी मिली थी कि उनकी हालत बेहद नाजुक है। इसके कुछ मिनटों बाद ही उनकी मौत की खबर सामने आ गई है।
कोलकाता के जिस प्राइवेट हॉस्पिटल में राशिद खान भर्ती थे, वहां के अधिकारी ने कहा,”हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन असफल रहे।” अन्य अधिकारी ने बताया कि राशिद खान का निधन 9 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राशिद खान की मौत के बाद अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा है,”ये पूरे देश और म्यूजिक जगत के लिए बड़ा नुकसान है। मुझे बहुत दुख है और मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि राशिद खान अब नहीं रहे।”