CineGram: भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी आज भी लोगों के दिल में बसती हैं। उन्हें दुनिया से गए 7 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरत यादें सबके दिल में हैं। उन्होंने कई भाषाओं में फिल्में की हैं और अपने काम से इंडस्ट्री पर छाप छोड़ी। उनकी एक फिल्म थी ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन पंकज पाराशर ने किया था। फिल्म की शूटिंग 1994 में हुई थी, मगर ये 2004 में रिलीज हुई थी। भले ही ये फिल्म फ्लॉप रही,लेकिन इसमें अक्षय और श्रीदेवी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
अक्षय कुमार और श्रीदेवी ने साथ में एक ही फिल्म में काम किया था। उस वक्त अक्षय कुमार नौसिखिया थे और शूटिंग के वक्त एक बार श्रीदेवी उनसे परेशान भी हो गई थीं। डायरेक्टर पंकज पराशर ने हाल ही में उस वक्त के कुछ किस्से सुनाए और बताया कि शूट के दौरान श्रीदेवी ने अक्षय कुमार को रिहर्सल करने को कहा था।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पंकज ने बताया, “वो एक साधारण और अच्छे इंसान थे, इसलिए उनमें ह्यूमर था। वह सुबह 5 बजे उठ जाते थे और मुझे भी जगा देते थे। फिर वह मुझे पहाड़ियों की चोटी पर ले जाते और योग कराते थे। वह मुझे आसन दिखाते थे और उन्हें करने के लिए मोटिवेट करते थे। उनमें बहुत एनर्जी थी।
पाराशर ने शूटिंग के कुछ पलों को भी याद करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय बार-बार अपनी लाइन भूल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ के दौरान इसमें कोई संदेह नहीं था कि बड़ा स्टार कौन था। उन्होंने बताया कि उस वक्त अक्षय अक्सर नर्वस हो जाया करते थे।
पंकज ने कहा, “वो बहुत ज्यादा घबरा जाते थे।” पंकज ने हंसते हुए कहा, “वो मेरे पास आई और कहा, उससे रिहर्सल कराओ यार। वो 36 टेक ले चुका है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने इसे शॉट कहने से इनकार कर दिया। यह एक अदालत का सीन था और इसमें एक लंबा डायलॉग था। अगर मैं इसे अलग कर देता, तो इससे एक अभिनेता का आत्मविश्वास टूट जाता। मैंने उससे कहा कि जब तक परफेक्ट हो जाए तब तक ऐसा करते रहो। श्रीदेवी वहीं बैठी हुई थीं। जब आख़िरकार उसने ऐसा किया तो सभी ने तालियां बजाईं। इससे एक अभिनेता को आत्मविश्वास मिलता है।” हालांकि पंकज ने ये भी बताया कि श्रीदेवी ने शुरू से ही अक्षय के टैलेंट को पहचान लिया था और वह उनकी टैलेंट से खुश भी थीं।
बता दें कि अक्षय कुमार ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी आंख पर चोट आई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…