कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी आलोचना हुई बावजूद इसके अमेरिकी संस्था मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक़, पीएम ने लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी है। विश्व के 13 चुने हुए नेताओं की अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि प्रधानमंत्री की पिछले साल की रेटिंग में 20 फीसद कमी आई है और उन्हें 66 फ़ीसद अप्रूवल रेटिंग मिला है। इसी अमेरिकन सर्वे का हवाला देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया जिस कई यूजर्स उनसे सवाल पूछने लगे।

मनोज तिवारी ने मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘पूरी दुनिया में मोदी जी नंबर 1, ग्लोबल लीडर श्री नरेंद्र मोदी जी।’

मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आई है। वरुण कुमार नाम के एक यूजर ने कोरोना से देश में मची तबाही की कुछ खबरें शेयर करते हुए मनोज तिवारी से पूछा, ‘यहां भी कुछ है जो मोदी जी की वजह से हुआ। इसमें मोदी जी को क्या रैंक मिलना चाहिए?’

 

 

डॉक्टर अमर कुमार सक्सेना ने सर्वे में शामिल लोगों की संख्या पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी को जवाब दिया, ‘भाईजी, सर्वे में केवल 2200 के लगभग लोगों ने ही हिस्सा लिया था।’

वीरेंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘होंगे नंबर वन। उसके लिए क्या काला धन वापस आ गया? नंबर वन हैं लेकिन फिर भी लोग सवाल तो करेंगे न कि नंबर वन होकर भी बांग्लादेश से पीछे क्यों चल रहे हैं।’ आपको बता दें कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत बांग्लादेश से पीछे है।

 

हेमंत यादव ने मनोज तिवारी से सवाल किया, ‘जब लॉकडाउन लगा था और सब गरीब पैदल, रोते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य अपने घर पहुंचे थे, कितने मजदूर तो रास्ते में ही मर गए। तब आपका नंबर वन लीडर गरीबों के लिए क्या कर रहा था?’

 

शक्ति नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘अच्छा चुटकुला हैं। देश में हाहाकार मचा हुआ है और महाराज आंकड़े बताने में लगे हुए हैं। गजब सरकार है।’ लीगल मैन नाम के एक यूजर ने व्यंगात्मक अंदाज़ में मनोज तिवारी को जवाब दिया, ‘मैनिपुलेट मीडिया।’