बॉलीवुड की स्टाइल आइकन उर्वशी रौतेला ने बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चा के बीच एक्ट्रेस ने हिंट दिया है कि वह भी चुनाव लड़ सकती हैं। उर्वशी ने कहा है कि उन्हें टिकट मिला है। हालांकि किस सीट से मिला है ये उन्होंने नहीं बताया है और ये भी नहीं बताया कि वह इलेक्शन लड़ रही हैं या नहीं। इस खबर से उर्वशी के फैंस काफी खुश हैं।

इंस्टैंट बॉलीवुड ने उर्वशी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह खुद इस बात के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं, “टिकट मिली है मुझे लेकिन मुझे तय करना है कि मैं ये करने वाली हूं या नहीं। मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं या नहीं? आप लोग मुझे कमेंट सेक्शन में राय दें कि क्या मुझे राजनीति में शामिल होना चाहिए या नहीं।”

दरअसल उर्वशी से राजनीति में उनकी दिलचस्पी के बारे में पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने टिकट मिलने की बात कही है। उर्वशी के राजनीति ज्वाइन करने की बात से हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया यूजर्स इसपर मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि वह राजनीति में आएंगी तो अच्छा होगा, वही कुछ का कहना है कि उन्हें अपने एक्टिंग करियर पर ही ध्यान देना चाहिए।

यूजर्स के कमेंट्स

लवलीन नाम की यूजर ने लिखा, लोग इन अभिनेताओं को इतने ऊंचे पद पर क्यों बिठा रहे हैं और उन्हें भारतीय आबादी के लिए काम करने की पावर क्यों दे रहे हैं।” रेहान नाम के यूजर ने लिखा, “मूवी की टिकट मिली होगी, इन्होंने गलत समझ लिया।”

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला से पहले बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी हिंट दिया था। कुछ समय पहले कंगना से एक इवेंट में राजनीति ज्वाइन करने को लेकर सवाल किया गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था,”मुझे यह घोषणा करने का अधिकार नहीं है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं।” ये कहकर वह हंसने लगीं। उन्होंने आगे कहा, “मुझे कभी भी एक जागरूक व्यक्ति बनने से रोका नहीं जा सका। जितना लोग तथाकथित सीट से भी नहीं कर सकते, मैंने इस देश के लिए उससे भी ज्यादा किया है। मैंने वास्तव में फिल्म सेट से राजनीतिक दलों के साथ लड़ाई की है। मुझे दूर नहीं रखा जा सकता। मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं उसे करने के लिए मुझे जगह नहीं मिलती। लेकिन, अगर मैं राजनीति में आना चाहती हूं, तो शायद मुझे लगता है कि यह सही समय है।”