उर्वशी रौतेला सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसी अजीबोगरीब जूलरी पहनी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके मगरमच्छ के आकार के गहने हमारा ध्यान खींच रहे हैं। उर्वशी ने जो हार पहना है ये दुनिया के सबसे महंगे हारों में से एक है। पन्ने और पीले हीरे से सजे मगरमच्छ के आकार वाले इस हार में 120 कैरेट के हीरे लगे हैं। ये हार फ्रांसीसी आभूषण समूह कार्टियर का है, और उर्वशी ने ये हार नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए पहना था।

उर्वशी ने ऐसे किया साल 2023 का स्वागत

उर्वशी को क्रिस-क्रॉस क्रोकोडाइल नेकलेस, मैचिंग ब्रेसलेट, स्टड इयररिंग्स और एक अंगूठी पहने देखा गया। एक्ट्रेस नए साल 2023 के स्वागत के लिए गुलाबी रंग की जैकेट में थीं।

उर्वशी ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

ईटी बेल अरबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिकन कलाकार मारिया फेलिक्स और इतालवी कलाकार मोनिका बेलुची के बाद यह हार पहनने वाली पहली पहली भारतीय और दुनिया भर में तीसरी हैं।

यहां देखें तस्वीर

हालांकि उर्वशी को मगरमच्छ का हार पहनना भारी पड़ गया, क्योंकि यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत हॉस्पिटल में एडमिट हैं और ये फैशनेबल फोटो शेयर कर रही हैं। वहीं कई लोग मगरमच्छ की जूलरी देखकर कह रहे हैं कि उर्वशी ऋषभ के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं।

क्या है मामला?

दरअसल उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच लव-हेट रिलेशनशिप है। दोनों ने सोशल मीडिया पर बिना एक दूसरे का नाम लिए काफी कुछ कहा है। हाल ही में जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ, तब से यूजर्स उर्वशी के हर पोस्ट पर नजर रख रहे हैं, और जहां मौका मिलता है उर्वशी रौतेला पर निशाना साधते हैं।

उर्वशी ने की ऋषभ पंत के ठीक होने की दुआ

उर्वशी रौतेला ने ट्विटर पर बिना नाम लिए ऋषभ पंत के लिए दुआ की थी। यूजर्स समझ गए कि उर्वशी ने ये ट्वीट किसके लिए किया है।