बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। कभी ऑस्ट्रेलिया जाने तो कभी करवा चौथ की बधाई देने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये शायराना अंदाज में करवा चौथ की बधाई दी थी। एक्ट्रेस पर यह आरोप भी लगा कि वो ऋषभ पंत का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गईं।

उर्वशी रौतेला ने पोस्ट के जरिए कही दिल की बात

अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में वह घर की छत पर खड़ी हैं और काफी उदास लग रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘मोहब्बतें’ के म्यूजिक के साथ शायरी बज रही है। शायरी है कि ‘अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है, तो किस बात का गम हो, अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है। अगर वो पूछ लें हम से कि शामों को कहां रहते हो, तो शामों को हम कहां होंगे। अगर वो पूछ लें हम से मलाल-ए-इश्क कितना है सवालों के गिरह में हूं, जो तुम पूछो तो जवाब दूं, जो न पूछो तो किसे कह दूं। मुनासिब है न कि न मुंह खोलो, न पूछो और न कुछ जानो, पर उस याद का क्या जो जिरह करती है मुझसे। गुल-ए-गुलजार हो तुम, हर हवा का रुख तुम ही तो हो’।

उर्वशी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो ने एक बार फिर से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

मुझे स्टॉकर कहकर ट्रोल किया जा रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा कि पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ हो रहा है, मुझे स्टॉकर कहकर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। किसी को मेरी चिंता नहीं है और न ही मेरा कोई सपोर्ट कर रहा है। एक स्ट्रॉन्ग महिला वही होती है, जो गहराई से महसूस करती है और खूब प्यार करती है। उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं। वह कोमल और शक्तिशाली दोनों है, व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों है। वह दुनिया के लिए एक तोहफा है।’

ऑस्ट्रेलिया में हैं उर्वशी?

बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उर्वशी को ट्रोल किया था और आरोप लगाया था कि वह ऋषभ पंत के पीछे ऑस्ट्रेलिया गई हैं।