कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बी-टाउन की कई हसीनाओं ने रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया। इसमें ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी, ईशा गुप्ता और डायना पेंटी जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने इस फेस्ट में इस साल डेब्यू किया है। सभी के एक से एक लुक चर्चा में रहे हैं। ऐस में उर्वशी रौतेला का लुक तो चर्चा में रहा ही साथ ही उनका मगरमच्छ वाला नेकलेस काफी सुर्खियों में रहा है और उससे ज्यादा इसकी कीमत रही, जिसकी पहली 200 करोड़ रुपए कीमत बताई गई। बाद में एक्ट्रेस की टीम ने 276 करोड़ कीमत बताई। इसके बाद अब इस पर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है। लोग उन्हें झूठा और सस्ती बता रहे हैं। इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है।

उर्वशी रौतेला ने कान्स में पेरिस की जानी-मानी डिज़ाइनर सिमा कॉउचर द्वारा डिज़ाइन किए गए गुलाबी ट्यूल गाउन में हुस्न का जादू चलाया था। इसके साथ ही कार्टियर क्रोकोडाइल ज्वेलरी से सजी उर्वशी रौतेला ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ब्रूट से बातचीत में कहा कि कान्स पहना हुआ मगरमच्छ वाला नेकलेस आइकॉनिक पीस था। वहीं, उर्वशी ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो इस पर अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो लोग इसका इतिहास नहीं जाते हैं। इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

अगर उर्वशी के नेकलेस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो लोग कह रहे हैं कि उन्होंने सस्ती कॉपी पहनी है। वो ये भी कह रहे हैं कि कोई जाकर के एक्ट्रेस को बताए कि उन्होंने ऑरिजनल नहीं पहना था। नेकलेस के नए प्राइस 276 करोड़ को लोग झूठा और फेक बता रहे हैं।

Photo- Instagram

परवीन बॉबी के किरदार में दिखेंगी उर्वशी

बहरहाल, अगर उर्वशी रौतेल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अवीनाश मिश्रा’ (Inspector Avinash Mishra) में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आईं। इसमें उन्होंने उनकी वाइफ का रोल प्ले किया है। इसमें उनकी अदायगी और रोमांटिक अंदाज के साथ-साथ यूपी के टोन में बोले गए डायलॉग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा वो परवीन बॉबी की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं। इसमें एक्ट्रेस लीड रोल होगा। फैंस उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।