बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कुछ दिनों पहले ही कान्स में अपने नेकलेस को लेकर चर्चा में थीं। इसे लेकर दावा किया जा रहा था कि ये 200 करोड़ का है। इसके बाद अब बीते दिनों ही खबर सामने आई कि एक्ट्रेस ने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने जुहू में एक नया आलीशान बंगला खरीदा है। इसकी कीमत 190 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। लेकिन, इसी बीच एक्ट्रेस की मां ने सच्चाई बताई है। उन्होंने इसकी कीमत को फेक बताया है।
दरअसल, उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने एक्ट्रेस के बंगले की कीमत (Urvashi Rautela New Bunglow Price) के बारे में पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की है। उन्होंने 190 करोड़ वाली कीमत की खबर का एक स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘इंशाअल्लाह जल्द ही ऐसा दिन आए… और सारे न्यूज चैनल की दुआ कबूल हो…आमीन।’ उर्वशी की मां की इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वो उनकी 190 करोड़ के बंगले वाली सफाई को छोड़कर उनके कैप्शन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
‘इंशाअल्लाह’ लिखने पर हुईं ट्रोल
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला अपनी इस पोस्ट के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। ‘इंशाअल्लाह’ कहने पर वो ट्रोल हो गईं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स नसीहत दे रहे हैं। अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इंशाअल्लाह या भगवान?? कही पाकिस्तानी नसीम खान की संगत का तो असर नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘इन लोगो को ही केरल स्टोरी देखने की सख्त जरूरत है।’ तीसरे ने लिखा, ‘ओय आंटी आपने मुस्लिम धर्म को कबूल कर लिया? फिर तो सबसे ज्यादा दुआओं की जरूरत आपको पड़ने वाली है।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया है।
नेकलेस को लेकर ट्रोल हो चुकीं उर्वशी
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला अपने नेकलेस और उसकी कीमत की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। पिछले दिनों 16 मई से 27 मई तक कान्स में एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चा में रहा था। 200 करोड़ का नेकलेस खूब सुर्खियों में रहा। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर लोगों ने इसे कॉपीड बताया था। इसकी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं।