Urvashi Rautela- Rishabh Pant: मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है और उनका इलाज चल रहा है। ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसमें उन्हें काफी चोट आ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, ऐसे में सब इंतजार कर रहे थे कि क्या उर्वशी रौतेला भी कोई पोस्ट करेंगी। उर्वशी रौतेला ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन अपने नए पोस्ट में जो कैप्शन दिया है उससे साफ है कि वो ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हैं।
उर्वशी ने की ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना!
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो सफेद रंग की ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। ये लुक तमिल बिग बॉस फिनाले का है जिसमें वो सफेद भरतनाट्यम ड्रेस में नजर आ रही हैं। भारी गहने, मांग टीका और परफेक्ट विंग आईलाइनर के साथ एम्बेलिश्ड हेडगेयर, लॉन्ग लैशेज, और न्यूड लिप शेड में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “प्रार्थना कर रही हूं।” साथ में सफेद कबूतर के इमोजी भी डाला है।
यहां देखिए तस्वीर
फोटो देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उर्वशी रौतेला ने अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड ऋषभ पंत के लिए ये पोस्ट किया है।
उर्वशी पर क्यों भड़के ऋषभ के फैंस?
उर्वशी ने भले ही कैप्शन में Praying लिखा हो, लेकिन उनकी ग्लैमरस तस्वीर देखकर फैंस को गुस्सा आ गया और वो उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है और इन्हें इंस्टाग्राम पर सज-धजकर फोटो डालनी है।
बता दें, ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला कथित तौर पर रिश्ते में थे और बाद में इनके बीच दूरियां आ गईं। बीच में उर्वशी ने मिस्टर आरपी कहते हुए ऋषभ पंत को काफी कुछ कथित तौर पर कहा था, जिसके बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी पर तंज कसा था। उर्वशी भी पीछे नहीं हटीं और उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऋषभ पंत को छोटू कहते हुए कहा कि उन्हें बैट बॉल पर ध्यान देना चाहिए।