बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों लगातार सुर्खयों में बनी हुई हैं। हाल ही में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक्ट्रेस का फोन खो गया था। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी और पुलिस से सहायता मांगी थी।
हालांकि इसके बाद भी जब उनका फोन नहीं मिला तो अभिनेत्री ने अपना फोन ढूंढने वालों को तोहफा देने की भी बात कही थी। हालांकि अब एक्ट्रेस का एक नया पोस्ट सामने आया है। जो काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल एक्ट्रेस को एक शख्स ने ईमेल किया है, और बताया है कि उसके पास उनका फोन हैं। हालांकि इसी के साथ उसने एक्ट्रेस से एक डिमांड भी रखी है।
उर्वशी रौतेला को आया ईमेल
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह एक ईमेल का स्क्रिनशॉट है। यह मेल एक्ट्रेस को Groww Traders के नाम से आया है। ईमेल में लिखा है कि आपका फोन मेरे पास है अगर आप इसे वापस लेना चाहती हैं तो आपको मेरी मदद करनी होगी। मेरा भाई को कैंसर है और उसका इलाज करवा दे। इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने थंप्स-अप का साइन बनाया है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी थी जानकारी
बता दें कि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि ‘उन्होंने अपना 24 कैरेट गोल्ड आईफोन खो दिया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है। प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें।’
इसके अलावा उन्होंने अपने एक और पोस्ट में लिखा था कि इसे आखिरी बार अहमदाबाद के एक मॉल में ट्रैक किया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें उनका फोन वापस दे दिया गया तो वो उस शख्स को इनाम देगी।’ वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।
