उर्वशी रौतेला अपने एक बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। एएनआई के साथ बात करते हुए उर्वशी से सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की गई, लेकिन एक्ट्रेस ने इस मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए अपनी रोलेक्स की घड़ी और डायमंड की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की बॉक्स ऑफिस सक्सेस का जिक्र कर दिया। इसपर लोग उन्हें इसेंसिटिव बता रहे हैं। अब उर्वशी ने इसे लेकर अपनी सफाई दी है और साथ ही माफी भी मांगी है।
उर्वसी ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर सैफ के साथ हुई घटना की बात की है और बताया कि वो नहीं जानती थीं ये मामला इतना गंभीर है। उन्होंने लिखा, “डियर सैफ अली खान सर, मुझे आशा है कि इस मैसेज से आपको शक्ति मिलेगी। मैं गहरे अफसोस और दिल माफी के साथ लिख रही हूं। अब तक मैं इस मामले की गंभीरता से पूरी तरह अंजान थी, जिसका आप सामना कर रहे हैं। मैं शर्मिंदा महसूस कर रही हूं कि आप जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसे समझने की बजाये मैंने ‘डाकू महाराज’ और खुद को मिलने वाले उपहारों को लेकर एक्साइटमेंट में थी।”
उर्वशी ने आगे लिखा, “कृपया इतने अज्ञानी और असंवेदनशील होने के लिए मेरी माफी स्वीकार करें। अब जब मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चला है, तो मैं समझ पाई और अपना सपोर्ट देना चाहती हूं। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आपका ग्रेस, गरिमा वास्तव में सराहनीय है, और आपकी ताकत के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।”
मांगी दिल से माफी
उर्वशी ने अपने नोट को ये लिखते हुए खत्म किया, “अगर मैं आपकी किसी तरह मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो बिना झिझक के मुझे बताएं। एक बार फिर कहूंगी कि जो भी मैंने कहा मुझे उसके लिए खेद है…”

क्या बोली थीं उर्वशी?
उर्वशी से सैफ को लेकर पूछा गया कि उनके घर में चोर घुसा, उनके चाकू भी लगा तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने अभी पढ़ा कि वो ठीक हो गए हैं। लेकिन ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं, कितना देखभाल करना पड़ता है। अब आप खुद ही सोचिए,’डाकू महाराज’ की सक्सेस, अभी फिल्म ने 105 करोड़ पार कर दिए हैं। अब ये देखिए ‘डाकू महाराज’ की सक्सेस के बाद मेरी मदर ने ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच मुझे गिफ्ट करी। ये मैंने हाथ में पहनी है छोटी सी मिनी वॉच गिफ्ट करी…” उर्वशी बात को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं।