बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबरदस्त सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जाता है।

वहीं आए दिन उनका नाम अलग-अलग क्रिकेटर्स के साथ भी जुड़ता रहता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एजेंट’ पर काम कर रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी के साथ नजर आने वाली हैं। इसी बीच एक खबर फैलाई जा रही है। जिस वजह से एक्ट्रेस भड़कती हुईं नजर आईं।

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फेक खबर फैलाने वाले शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले लिया है। उन्होंने शख्स को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया कि उर्वशी ने अचानक से इतना बड़ा कदम उठा लिया है। तो आईए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला

दरअसल फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसी खबर पोस्ट की जिसे पढ़ने के बाद उर्वशी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं। उमर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘यूरोप में ‘एजेंट’ के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान अखिल अक्किनेनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हरैस किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, एक्टर बहुत ही बचकानी हरकत करते हैं इसलिए वह उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रही हैं।’ इसमें उन्होंने एक्टर और उर्वशी की फोटो भी अटैच की थी। इस खबर को पढ़कर एक्ट्रेस बुरी तरह से भड़क गई हैं।

उर्वशी ने लिया लीगल एक्शन

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरी लीगल टीम आपको मानहानि नोटिस भेज रही है। मैं आप जैसे अभद्र पत्रकार, आपके नकली और हास्यास्पद ट्वीट से नाराज हूं। आप मेरे ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन नहीं हैं। और हां आप बहुत इममेच्योर किस्म के पत्रकार हैं जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज महसूस करवाया है। उर्वशी ने इस पोस्ट के अलावा उमैर संधू के ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

सेलिना ने भी लगाई थी क्रिटिक को फटकार

यह पहली बार नहीं है जब क्रिटिक उमैर संधू ने किसी एक्टर या एक्ट्रेस को लेकर इस तरह का ट्वीट किया हो। इससे पहले वह सेलिना जेटली के बारे में भी ट्वीट चुके हैं और दावा किया था कि वो फरदीन खान और फिरोज खान के साथ सो चुकी हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने इन्हें करारा जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा था कि डियर मिस्टर संधू उम्मीद है, इस पोस्ट ने आपके मर्द बनने की जरूरत को पूरा कर दिया होगा। आपको अपनी नपुंसकता का इलाज करा पाने की उम्मीद दी होगी।