उर्वशी रौतेला को लेकर खबर आ रही है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें फिल्म ‘एनबीके 100’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को फ्रैक्चर हुआ है और इस वक्त हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

उर्वशी रौतेला लगातार साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रही हैं और इस वक्त भी वह साउथ फिल्म NBJ 109 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है और इसी के शूट के दौरान एक्ट्रेस घायल हुई हैं। उर्वशी की टीम ने ही उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है।

फ्रीप्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी की टीम ने बयान जारी किया है, जिसमें बताया है कि एक्ट्रेस घायल हो गई हैं और उन्हें फ्रैक्चर हुआ है। वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। वह कोई एक्शन सीन शूट कर रही थीं जब उन्हें चोट आई। फिलहाल टीम ने ये नहीं बताया है कि फ्रैक्चर कहा हुआ है।  

बता दें कि उर्वशी हाल ही में ‘एनबीके 109’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद गई थीं। वह भले ही इस वक्त बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिव न हो, लेकिन एक के बाद एक दमदार साउथ इंडियन फिल्में कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है और इसका म्यूजिक थमन एस. के ने दिया है।

फिल्म के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये फिल्म नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज हो जाएगी। इसकी शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और एक साल के भीतर ये फिल्म बनकर तैयार होने वाली है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।