बॉलीवुड से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर ने भारत में बढ़ते पेट्रोल के दामों पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल की स्पेलिंग गलत लिख दी। इस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं जिनमें फिल्ममेकर अशोक पंडित भी शामिल हैं। दरअसल उर्मिला ने ‘Petrol’ को ‘Patrol’ लिख दिया था जिसपर अशोक पंडित ने लिखा, ‘ये Petrol होता है न कि Patrol’.
उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट ने भारत में पेट्रोल के दाम इसके पड़ोसी देशों की तुलना में सबसे अधिक होने की बात कही थी। उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल से भारत के पेट्रोल के दाम की तुलना की गई थी। भारत ने पेट्रोल का दाम इन पड़ोसी देशों में सबसे अधिक 90.30 रुपए बताया गया था। इसे शेयर करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, ‘अंततः कुछ ऐसा मिला है जिसमें भारत अपने पड़ोसी देशों से आगे है।’ उर्मिला ने इसके साथ हैशटैग दिया, #Patrolprices #India.’
पेट्रोल की स्पेलिंग गलत लिखने पर और कई और यूजर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। शेलिंग ट्रुथ नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘उर्मिला ताई अंग्रेज़ी की टांग क्यों खींच रहीं हैं? पेट्रोल की स्पेलिंग ये होती है। स्वरा भास्कर की एक्टिंग में दम नहीं तो वो ट्विटर पर आ गईं और बेमतलब के ट्वीट्स लिखती हैं, कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं?’ नेहा ने उर्मिला मातोंडकर को जवाब दिया, ‘पहले पेट्रोल की स्पेलिंग तो सीख लो।’
It’s petrol not patrol …. https://t.co/ESACCivxoG
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 20, 2020
उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कहा था कि वो सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से परेशान हैं। उनका कहना है कि उनके पति मोहसिन अख़्तर मीर और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर परेशान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने कुछ दिनों पहले ही में शिवसेना ज्वॉइन कर ली है। वो पहले कांग्रेस की नेता थीं लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनावों में हारने के बाद उर्मिला ने पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ा और हार गईं। बाद में उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर यह आरोप लगाया था कि पार्टी में गुटबाजी की जाती है और उनके हार की वजह भी यही है। उन्होंने कहा कि नेता अपने ही उम्मीदवारों के खिलाफ काम करते हैं।