बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने 90s के दशक में बड़े पर्दे पर राज किया है। उनकी फिल्में खूब पसंद आती थीं। उर्मिला लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखने के बाद उनके फैंस निराश हैं। इन तस्वीरों में उर्मिला बिल्कुल अलग दिख रही हैं और उनके इस शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
51 साल की उर्मिला मातोडंकर इन तस्वीरों में काफी अलग और यंग दिख रही हैं। जहां कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या उर्मिला ने ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है, या सर्जरी कराई है या फिर ये AI का कमाल है।
‘बेशरम औरत है, वीडियो बना रही’, चटोरी रजनी को बेटे के निधन पर मिल रही थी खुदकुशी करने की सलाह
एक यूजर ने लिखा है, ”अगर इससे आपको अच्छा और आत्मविश्वास महसूस होता है तो ठीक है, लेकिन हम आपके उस लुक से से प्यार करते थे जो आप इस उम्र में भी खूबसूरत और प्यारी लगती थीं।”
एक यूजर ने लिखा है, ‘क्यों उर्मिला क्यों?’
वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये थोड़ी सी श्वेता बच्चन क्यों लग रही है?’
एक ने लिखा है कि उर्मिला अब चारू असोपा जैसी क्यों लगने लगी हैं?
वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘खुद की कॉपी लग रही हो’
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया है, ”आप आपके जैसी नहीं लग रही हो, आपने नेचुरल चार्म को सर्जरी के पीछे कर लिया है। मैं वैसे प्यार करती थी जैसे आप पहले थे।”
एक यूजर ने कमेंट किया है, ”या तो ये 10 जीबी एआई का वर्क है, या 10 किलो ओजेम्पिक है, एक और ओरिजनल ऑर्गेनिक ब्यूटी शो ऑफ में खो गई।”
उर्मिला मातोंडकर को रंगीला, मस्त, प्यार तूने क्या किया, भूत, जुदाई और सत्या जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ? टी-सीरीज और जेपी दत्ता को भेजा गया नोटिस