उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। बॉलीवुड में एक वक्त उनकी खूबसूरती का जलवा इतना ज्यादा था कि उन्हें फिल्म में जगह देने के लिए कई अभिनेत्रियों को फिल्म से निकाल दिया जाता था। उर्मिला की खूबसूरती का जादू निर्देशक रामगोपाल वर्मा पर भी चला। फ़िल्म, ‘द्रोही’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान रामगोपाल वर्मा उनके डांसिंग सेंस से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी अगली फ़िल्म, ‘रंगीला’ में साइन कर लिया। इस फिल्म के बाद राम गोपाल ने उर्मिला मातोंडकर के साथ कई फिल्में की। वो उर्मिला मातोंडकर को लेकर इतने ऑब्सेस्ड हो गए थे कि अपनी हर फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के लिए कोई न कोई जगह ढूंढ ही लेते थे।

जब रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने मारा उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़- रामगोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के अफेयर की खबरें तब तूल पकड़ने लगीं जब एक फिल्म में उन्होंने माधुरी को हटाकर उर्मिला को साइन कर लिया। कहा जाता है कि जब दोनों के अफेयर की खबरें रामगोपाल के पत्नी को पता चलीं तो उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा अपनी पत्नी के इस हरकत से इतना नाराज़ हुए कि उन्होंने उन्हें तलाक दे दिया।

जिसने पहुंचाया ऊंचाइयों पर उसी की वजह से करियर का ग्राफ आया नीचे- कहा जाता है कि जिस राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों से उर्मिला मातोंडकर के करियर को एक नई ऊंचाई दी, उन्हीं के कारण उर्मिला का करियर भी नीचे आने लगा। रामगोपाल वर्मा के साथ काम करने के कारण उर्मिला दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया करती थीं।

 

जब रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को अपनी फिल्में देने बंद कर दी तब उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला। इस कारण वो कुछ समय बाद बॉलीवुड से एकदम गायब हो गईं।

 

उर्मिला ने 42 की उम्र में की शादी – उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड को अलविदा कह शादी कर ली। 42 साल की उम्र में उर्मिला ने अपने से 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। मोहसिन कश्मीरी मॉडल और बिजनेसमैन हैं।