उर्मिला मातोंडकर को लेकर खबर सामने आई है कि वो अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। दोनों ने 4 फरवरी 2016 को इंटरफेथ वेडिंग की थी। इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी। अब दोनों 8 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। बताया जा रहा है कि तलाक दोनों की सहमति से नहीं हो रहा है।
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
उर्मिला और मोहसिन की तरफ से तलाक की खबर पर अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपने पति को अनफॉलो कर दिया है। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर केवल 150 लोगों को फॉलो करती हैं और इस लिस्ट में मोहसिन कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि मोहसिन ने उर्मिला को फॉलो किया हुआ है।
बता दें कि उर्मिला ने लंबे समय से इंस्टाग्राम पर पति के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। उन्होंने 29 जून 2023 को पति के साथ आखिरी बार फोटो शेयर की थी। ये तस्वीर उन्होंने ईद के मौके पर शेयर की थी। भले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति को अनफॉलो किया है, लेकिन उनकी प्रोफाइल में शादी की तस्वीरें अब भी मौजूद हैं।
कैसे मिली तलाक की खबर?
24 जून को इंटरनेट पर ये खबर आ रही थी कि उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया है और इसके लिए कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के किसी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि इनके तलाक की वजह नहीं बताई गई है।
सूत्र ने कहा था, “विचार करने के बाद, उर्मिला ने मोहसिन के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। वह पहले ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर चुकी है। हालांकि अलगाव के पीछे का कारण अभी भी ज्ञात नहीं है, तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।