URI: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी हैं। देश की बड़ी घटनाओं में से एक घटना को इस फिल्म के जरिए दर्शाया जा रहा है। ‘ट्रेलर में दमदार डायलॉग कहा जाता है, ‘ये नया हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी।’ फिल्म के ट्रेलर में हर सीन के अंदर कलाकारों के चेहरों पर देश के प्रति वह जबरदस्त जज्बा दिखाई देता है। विक्की कौशल इस टीजर में दुश्मनों पर गोलियां बरसाते नजर आते हैं। तो कभी वर्दी पहने देश के लिए खुद से कुछ वादे करते दिखाई देते हैं।
ट्रेलर में यामी गौतम भी काफी सख्त अंदाज में नजर आ रही हैं। एक सीन में एक्ट्रेस आतंकी से सामना करते हुए उसे हमले के बारे में बयान उगलवाती हैं। इस सीन में यामी का कॉन्फिडेंस देखने लायक है। फिल्म के ट्रेलर में विक्की कौशल वर्दी पहने हुए काफी जच रहे हैं। यहां देखें ट्रेलर:-
विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया आदित्य धार ने है। फिल्म को रॉनी स्क्रियूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में संगीत शाशवत सचदेवा का है। लिरिक्स कुमार, राज शेखर और अभिरूचि चंद के हैं। बताते चलें, यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला किया था। इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस हमले में आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे। विक्की कौशल फिल्म में इंडियन फोर्स के एक जांबाज कमांडों के रूप में नजर आ रहे हैं। 18 सितंबर 2016 को उरी में धमाके हुए थे जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। यह फिल्म दर्शकों के सामने 11 जनवरी 2019 को आ रही है।


