पाकिस्तानी अदाकारा और गायिका सलमा आगा ने उरी आतंकी हमले की निंदा की है। एएनआई एंजसी के मुताबिक सलमा ने कहा, ‘मैं इस हमले (Uri Attack) की निंदा करती हूं, जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ।’
इससे पहले पाकिस्तानी सिंगर शफाकत अमानत अली ने उरी हमले की निंदा की थी। अली ऐसे पहले पाकिस्तानी कलाकार हैं, जिन्होंने उरी हमले की निंदा की है। उरी सेक्टर में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। अली ने कहा, ‘मैं उरी हमले की निंदा करता हूं। हालांकि, मैं अन्यों के बारे में नहीं जानता।’ अली ने यह बात बुधवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कही। अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की इस मुद्दे पर चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘बाकी कलाकारों ने उरी हमले की निंदा, इसलिए नहीं की होगी कि उन्हें किसी का डर होगा। हालांकि, मैं जितना बाकी कलाकारों को जानता हूं, वे भी आतंक के बारे में मेरा जैसा ही सोचते होंगे।’ बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पिछले सप्ताह बेंगलुरू में होने वाले शफाकत अली के कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया था।
Uri attack is saddening, I condemn it: Pakistani origin actor and singer Salma Agha pic.twitter.com/10WXKQTbwG
— ANI (@ANI) October 6, 2016
गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अपकमिंग मूवी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी। एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने कहा है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ हिन्दुस्तान में रिलीज होने नहीं देंगी। साथ ही पाक आर्टिस्ट के साथ कोई भी फिल्म देश में नहीं बनाने देंगे। फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री है। शालिनी के अलावा एमएनएस नेता अमेय खापेकर ने भी धमकी दी है कि सभी पाकिस्तानी एक्टर और कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें। खापेकर ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ते हैं तो वो खुद उन्हें पकड़कर बाहर करेंगे और पीटेंगे भी। माना जा रहा है कि इस धमकी से कई फिल्मों पर असर पड़ सकता है। एमएनएस नेता ने धमकी देते हुए कहा है- ‘पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे ही, साथ में जो यहां प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, उनको भी पीटेंगे।’

