उर्फी जावेद को अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। उनके अतरंगी कपड़े लोगों की समझ से परे हैं, जिसके चलते लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं। लेकिन उर्फी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उर्फी ने बेहद छोटा क्रॉप टॉप पहना था, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
यूजर्स ने उर्फी के इस टॉप की खूब मजाक बनाई। एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा था, ”आप इतने हॉट कपड़े क्यों पहनती हो? मुझे आपसे इसका जवाब चाहिए।” जिसका जवाब देने के लिए उर्फी ने एक वीडियो बनाया है। जिसमें उर्फी कहती नजर आ रही हैं,”मैं तवे पर सेंक कर कपड़े पहनूं या फ्रिजर से निकाल कर कपड़े पहनूं। मेरी मर्जी। हॉट एंड कोल्ड मेरी मर्जी।”
ये वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो पर भी ट्रोलर्स के कमेंट्स की बरसात हो गई है। प्रीत गिल ने लिखा,”अगर फर्क नहीं पड़ता तो बोलो ही मत, मस्त रहो।” साक्विब रंगरेज ने लिखा, ”हॉट? अरे फटे हुए हैं।” क्वीन लव नाम की यूजर ने लिखा,”तुम्हारी मर्जी इतनी गंदी है?”
बता दें कि उर्फी का अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस भले ही लोगों को पसंद नहीं आता हो। लेकिन ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। उर्फी आए दिन कुछ ना कुछ अलग अवतार लेकर सामने आती है। जिसकी लोग कल्पना नहीं कर सकते, वो उसे पहनकर कॉन्फिडेंस के साथ घूमती हैं। उनका ये अंदाज कई लोगों को पसंद भी आता है। उर्फी का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बालों में अनगिनत पिन्स लगाई हुई हैं।
उर्फी कभी एलुमिनियम फाइल, कभी जंजीर, कभी फोटो की ड्रेस पहनती हैं। हाल ही में उर्फी ने सेफटी पिन्स से बनी जालीदार ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस एकदम सी थ्रू थी, जिसके अंदर उन्होंने ब्लैक कलर का टू पीस पहना था। उनकी ये ड्रेस देख लोगों ने उन्हें मेंटल तक कह दिया। वाघ सार्थक ने लिखा, ”मछली पकड़े वाली ड्रेस।” इंटर स्टेलर ने लिखा,”नशे में ड्रेस डिजाइन करती है क्या?”
उनकी ड्रेसेस देख लोगों का सिर ही चकरा जाता है और वो पूछते हैं कि आखिर डिजाइनर कौन है? हालांकि उर्फी का कहना है कि वो खुद ही अपनी ड्रेस डिजाइन करती हैं। जिसे जानने के बाद लोगों का कहना है कि वो ऐसे आइडिया लाती कहां से हैं?
