अपने कपड़ों से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ कोई एक्सपेरिमेंट तो नहीं किया, लेकिन अपने रिवीलिंग कपड़ों से उन्होंने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है। उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद शॉर्ट टॉप और लोवर में नजर आ रही हैं। ये ड्रेसअप करके उर्फी पीवीआर पहुंचीं, जहां मीडिया और लोगों की भीड़ ने उन्हें वॉशरूम के बाहर घेर लिया।
उर्फी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने सफेद रंग का काफी छोटा क्रॉप टॉप और हल्का पर्पल लोवर पहना हुआ है। उनके कपड़ों का स्टाइल ऐसा है कि उनके इनर वियर्स भी साफ नजर आ रहे हैं। जहां उनका टॉप एक दम छोटा है तो वहीं उन्होंने लोवर ‘कांटा लगा’ स्टाइल में पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने रेड हील्स पहनी है।
वॉशरूम में घुस जाउंगी
वीडियो में रिपोर्टर्स उर्फी को फॉलो कर रहे हैं, जिसपर वो कहती दिखाई दे रही है,”वॉशरूम तक साथ आओगे क्या मेरे साथ?” इसके बाद वो चलते हुए वॉशरूम के दरवाजे तक पहुंचती हैं और कहती हैं कि मैं वॉशरूम में चली जाऊंगी।
अपने ड्रेसअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी जावेद हर बार की तरह इस बार भी ट्रोल हो रही हैं। कोई उन्हें सुपरमैन बुला रहा है तो कोई कह रहा है कि इन्हें बाहर ही नहीं निकलना चाहिए। वहीं कुछ का कहना है कि ये सुपर स्टार है क्या जो इन्हें इतना वायरल करते हो। कुछ बोल रहे हैं कि एक्ट्रेस को बैन कर देना चाहिए। ट्रोलिंग को लेकर उर्फी जावेद हमेशा मुंह तोड़ जवाब देती हैं। अब लोगों को ट्रोलर्स के लिए उनके करारे जवाब का इंतजार है।
बता दें कि इससे पहले उर्फी ने लाल रंग की मिनी स्कर्ट और ब्रोकेन हर्ट डिजाइन टॉप पहना हुआ था। जो बेहद बोल्ड था। ब्रोकेन हार्ट वाले टॉप को एक्ट्रेस ने चेन से संभाला हुआ था। अपने इस लुक को लेकर भी उर्फी काफी ट्रोल हुईं।