अपने अतरंगी लुक और फेशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं उर्फी जावेद के पास इन दिनों कोई काम नहीं है। उन्होंने खुद इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें और भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में जब उर्फी से उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”कोई काम ही नहीं है। कोई दे ही नहीं रहा काम। क्या करूं मैं? खाली बैठी हूं, वेल्ली बैठी हूं, इसलिए तो निकल जाती हूं कुछ भी पहन कर।”
उनके इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साइमा नाम की यूजर ने लिखा, ”चलो आखिरकार सच तो बोली।” जलनधरा ने लिखा, ”लगता है मेरा कमेंट पढ़ लिया है, मैंने यही लिखा था इनकी वीडियो पर।” मिस्टर खान ने लिखा,”ये यही सोचती है, कुछ भी पहन कर फेमस हो जाएगी।”
विनीता कश्यप ने लिखा, ”सही कहा कुछ भी पहन कर निकल जाती हूं।” स्वीट ड्रीम ने लिखा, ”खुद की इतनी बेइज्जती, कौन काम देगा।” वंशिका चौधरी ने लिखा, ”महंगाई है बहन, कम कपड़े खर्च करो।” इनके अलावा कई लोग उन्हें अपने ऑफिस में जॉब भी ऑफर कर रहे हैं।
बता दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके अतरंगी फेशन सेंस के कारण वो इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में एक हरे रंग की ब्रालेट के साथ ब्राउन पैंट पहनी थी। इसके अलावा उनका हेयर स्टाइल भी काफी हटके था।
खुद डिजाइन करती हैं अपने कपड़े: उर्फी ने एक वीडियो में बताया कि वो अपने कपड़े खुद तैयार करती हैं। वो एक ड्रेस को काट कर उससे दूसरी ड्रेस तैयार कर लेती हैं। उर्फी ने बताया कि वो अपनी पुरानी ड्रेस से ही नई ड्रेस बनाती हैं। वो एक फैशन डिजाइनर हैं और खुद के लिए कपड़े डिजाइन करती हैं।
गौरतलब है कि उनके कपड़ों को देखकर लोग अकसर उनके डिजाइर के बारे में पूछते हैं। उनकी हर तस्वीर या वीडियो पर ऐसा कमेंट जरूर होता है, जिसमें लोग उनसे पूछते हैं कि उनके कपड़े आखिर डिजाइन कौन करता है।