इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने आज फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैकलेस टॉप और व्हाइट शॉर्ट के साथ हाई हील्स पहनकर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

वीडियो में उर्फी ने पीच रंग का टॉप पहना हुआ है। वो कह रही हैं कि वो हील्स पहन कर मेराथन में भी भाग सकती हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उर्फी ने लिखा है, ”जो कुछ भी आप कर सकते हैं, मैं भी वो कर सकती हूं वो भी अपनी हील्स के साथ।”

उनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने उनकी और उनके लुक की तारीफ की है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बीएस सेंगर ने लिखा, ”अच्छा सच बताओ कितनी बार गिरने के बाद ये पर्फेक्ट शॉट आया।” अतुल एरन ने लिखा, ”मैं ऐसी किसी लड़की को नहीं जानता जो हील पहन कर भाग सकती हो।”

बता दें कि उर्फी का ये अलग अंदाज ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। उन्हें जो पहनना या करना है वो वैसा ही करती हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और रोज कोई न कोई वीडियो या तस्वीर शेयर करती हैं। जिनपर उनके फैंस के साथ-साथ हेटर्स के कमेंट्स की लाइन लग जाती है।

उर्फी का होली लुक भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि उन्होंने होली पर सफेद सूट और लाल दुपट्टा पहना था, लेकिन उनके सूट का डिजाइन जरा बोल्ड था। जिसे देख लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। कई लोग उनसे पूछते हैं, आखिर उनका डिजाइनर कौन है?

दरअसल उर्फी हमेशा ही अतरंगी अवतार में नजर आती हैं। कभी उनके कपड़ों को मच्छरदानी कहा जाता है तो कभी मछली पकड़ने का जाल। लेकिन वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इतने अलग-अलग फैशन को ट्राई करती हैं और उनमें काफी कंफर्टेबल रहती हैं।

उर्फी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन इंटरनेट पर उन्हें पहचान बिगबॉस ओटीटी के बाद मिली है। शो में भी उनके कपड़ों के काफी चर्चे हुआ करते थे। वहां भी घर के अन्य सदस्य उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर बात करते नजर आते थे।