मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों शो ‘स्पिल्ट्सविला’में नजर आ रही हैं और लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इसके अलावा वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने बयानों के साथ-साथ वह अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आए दिन अपने आउटफिट्स के साथ कोई न कोई ऐसा नया एक्सपेरिमेंट करती हैं कि जिसे देखने वालों की आंखें खुली रह जाती हैं। उर्फी के लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं।

अभिनेत्री के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली उर्फी अब अपने अपने काम से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं। उर्फी जावेद फूल और पत्तियो से कई बार अपना शरीर ढकते हुए नजर आ चुकी हैं और इस बार भी उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा ही किया है। इसी क्रम में अब एक बार फिर से उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट वीडियो से लोगों को हैरान कर दिया है।

उर्फी ने स्किन कलर की ड्रेस में शूट कराया वीडियो

दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी जावेद यूनिक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इसमें दो हाथों का डिजाइन बना था। उन्हें देखकर लग रहा था कि वो टॉपलेस हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। इस टॉप के साथ उर्फी ने डेनिम और प्लेटफॉर्म हील्स पहनी है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों को बांधा हुआ है और लाइट मेकअप भी किया।

कैसे उर्फी ने बनाई अनोखी ड्रेस

उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें और उनकी डिजाइनर श्वेता को इस ड्रेस को तैयार करने में एक हफ्ते का समय लगा। उर्फी ने लिखा कि ‘तो श्वेता और मैंने इस आउट्फिट को खुद बनाया है। हमें डायमंड को सही तरह से लगाने में एक हफ्ते का टाइम लगा। मेरी स्किन टोन जैसा दिखाने के लिए हमें इस कपड़े को हजारों बार डाई करना पड़ा था। इसके बाद मैंने इसे लूज जींस और राइनस्टोन्स वाली हील के साथ पहना।’

उर्फी के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसकी ड्रेस कौन डिजाइन करता है।’ राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहन अब तो सर्दी आ गई तो कपड़े लपेट लो।’एक यूजर ने लिखा कि ‘हद है भाई कुछ भी।’