फैशन के मामले में रोज एक्सपेरिमेंट करने वालीं उर्फी जावेद ने अब कुछ अलग ही ट्राई किया है। उर्फी ने कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस पहनी हैं और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका वीडियो देख कर अब यूजर्स हैरान हैं। उर्फी जावेद कहती हैं कि वो अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं और अगर ये सच है तो उनकी क्रिएटिविटी की दाद देनी पड़ेगी।
उर्फी ने पिंक और पिस्ता ग्रीन रंग की कॉटन कैंडी से ड्रेस बनाई है। ऊपर उन्होंने पिंक कॉटन कैंडी लपेटी है और नीचे ग्रीन। वीडियो में वो हाथ में भी कॉटन कैंडी लेकर खा रही हैं। उर्फी ने लिखा है कि कोई ड्रेस किस चीज से बनी है ये बताने पर कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा। यूजर्स ने एक्ट्रेस की वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 47 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
ऐशफूडी नाम के यूजर ने लिखा,”वाह आपका आइडिया ऑस्कर अवॉर्ड जीतने लायक है।” जूजू आदिल नाम के यूजर ने लिखा,” ये बहुत ही क्रिएटिव है। विश्वास नहीं हो रहा है।” निकिता भामी ने लिखा,”बस तुम ही ये कर सकती हो।” साड़ी लवर्स नाम के यूजर ने लिखा,”ये फैशन डिजाइनर सबको पीछे छोड़ देगी।”
किंग शाह ने लिखा,” सच में मैं ये सोच रहा हूं कि ये अजीब पोस्ट डाल रही हैं या मैं अजीब हूं जो ये पोस्ट देख रहा हूं।” हिना हुस्सैन ने लिखा,”रमजान की तो इज्जत करो। तुम्हें पता है मैं मैंने रमजान की इज्जत कैसे की? तुम्हें अनफॉलो करके।
बता दें कि उर्फी जावेद के फैंस की तरह ही उनके हेटर्स की लिस्ट भी काफी लंबी है। लोग उनकी हर पोस्ट पर जमकर बातें सुनाते हैं। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो फिर कुछ ना कुछ अतरंगी पहनकर सामने आ जाती हैं। वो अपने हेटर्स को जवाब देना अच्छे से जानती हैं। कपड़ों पर तंज कसने के चलते उर्फी ने सुजैन खान की बहन फराह खान और कश्मीरा शाह को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है।
उनका कहना है कि उनका जो मन करेगा वो पहनेंगी। लोगों के बोलने से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मजेदार बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वेल्ली हूं कोई काम नहीं दे रहा है। खाली बैठी रहती हूं, इसलिए जो मन करता है पहन कर निकल जाती हूं।
