अपने फैशन के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद के साथ फ्लाइट में छेड़खानी हुई है। उर्फी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। वैसे तो उर्फी काफी बेबाक और बोल्ड पर्सनेलिटी हैं, लेकिन फ्लाइट में छेड़छाड़ होने से उर्फी काफी परेशान नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर इस पूरी घटना के बारे में बताया है।

उर्फी ने लिखा,”कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा की यात्रा के दौरान मुझे उत्पीड़न से गुजरना पड़ा। इस वीडियो में जो पुरुष हैं वह गंदी बातें कह रहे थे। छेड़खानी और नाम पुकार रहे थे। जब मैंने उनका सामना किया तो उनमें से एक ने कहा कि उनके दोस्त नशे में थे। नशे में होना महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का कोई बहाना नहीं है। हां पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं।”

उर्फी ने बताया कि फ्लाइट में कुछ लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें परेशान किया। वह मुंबई से गोवा जा रहे थे और फ्लाइट में कुछ नशे में धुत लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। वह उर्फी का नाम लेकर गलत बाते कह रहे थे और उनका मजाक उड़ा रहे थे।

उर्फी जावेद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। हालांकि उन्हें पहचान Bigg Boss OTT के बाद मिली। वहां उर्फी के कपड़ों और फैशन के काफी चर्चे हुए थे। इसके बाद हर रोज उर्फी कोई न कोई नए क्रिएटिव फैशन के साथ लोगों को हैरान करती रहती हैं। इसके लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि इस बात से उर्फी को खास फर्क नहीं पड़ता और वह और भी क्रिएटिव आइडिया के साथ आती हैं।

उर्फी कॉटन कैंडी, फूल, जंजीर, किवी, फोटोग्राफ, सिमकार्ड, बियर कैन के लिड, प्लास्टिक, वायर आदि से ड्रेस बनाकर पहन चुकी हैं। जिसके बारे में बड़े से बड़ा डिजाइनर सोच भी नहीं सकता, उर्फी वो बनाकर पहन चुकी हैं।