बिग-बॉस ओओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज और अजीबो-गरीब फैंशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कभी कैंडी फ्लॉस तो कभी प्लास्टिक से बनी ड्रेस पहने वह नजर आती हैं। अब तो लगने लगा है वह किसी भी चीज को पहन कर उसे फैंशन का नाम दे सकती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइल को लेकर वो आए दिन लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। इसी बीच अब उर्फी जावेद का नया लुक चर्चा में है।
कौन हैं उर्फी जावेद? पहले यह जान लीजिए कि आखिर उर्फी जावेद कौन हैं। उर्फी लखनऊ की रहने वाली हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1997 को हुआ था। एक्ट्रेस ने पहले मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई भी की है। वह मीडिया में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं लेकिन एक्टिग का शौक होने के कारण वह काफी कम उम्र में ही मुंबई आ गई थी।
उर्फी का जलपरी लुक: हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह समंदर किनारे खड़ी हैं, इस लुक में उर्फी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सीप से अपनी टॉप डिजाइन की है। इस टॉप के साथ ही उन्होंने सी थ्रो फैब्रिक का बॉटम तैयार किया है। आपक बता दें उर्फी के टॉप की खास बात यह है कि इसे उर्फी ने समंदर किनारे एनिमल सेल यानी सीपी को कलर करके डोरी के माध्यम से खुद बनाया है। उर्फी ने अपने वीडियो को साझा करते हुए लिखा,” यह बिकिनी टॉप मैंने शेल्स का इस्तेमाल करके खुद बनाया है और अपने पैरों को सी-थ्रू फैब्रिक से ढंका है।” वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस के अलावा फैशन एक्सपर्ट को भी उर्फी का ये एक्सपेरिमेंट काफी पसंद आ रहा है।
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम: आपको बता दें उर्फी साल 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत के किरदार के रूप में नजर आई थीं। इस सीरियल के माध्यम से उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2016 में ही उन्हें ‘चंद्र नंदिनी’ सीरियल मिला, जिसमें वो छाया के किरदार में नजर आईं। इसके अलावा ‘मेरी दुर्गा’ उनका जाना माना शो है। जिससे वो पॉपुलर हुईं। इसके अलावा उर्फी ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ की जैसे सीरियल का भी हिस्सा रहीं। वो इतनी पॉपुलर हुईं कि 2021 में उन्हें बिग बॉस ओटीटी में आने का न्योता मिला। बिग-बॉस ओओटीटी के बाद आज उर्फी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने ड्रेसिग सेंस और स्टाइल से वह स्टाइल दीवा बन चुकी हैं।