फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर पहली झलक में तो लोग कंफ्यूज हो रहे हैं और उन्हे लग रहा है कि उर्फी न्यूड अंदाज में वॉक कर रही हैं लेकि गौर से देखने पर उर्फी के बदल पर बॉडीकॉन सूट दिखाई देता है।

उर्फी जावेद सबसे ज्यादा अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं। कुछ ऐसी ही खुराफात उन्होंने इस बार की है। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने न्यूड बॉडी फिट सूट पहने जो कि सिंगल शोल्डर और सिंगल लेग लुक है।

इस लुक को कंपलीट करने के लिए उर्फी जावेद ने कानों में बड़े हूप्स कैरी किए। वहीं, उर्फी ने मेकअप में रेड लिप लुक कैरी किया है। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और नेटिजंस इसे बार बार देख रहे हैं।

रिएक्शंस की बात करें तो उर्फी के इस अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कुछ लोग कहां उर्फी के इस लुक को बेतुका बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उर्फी दिन ब दिन क्रिएटिव होती जा रही हैं।

इसके साथ ही हाल ही में उर्फी को मुंबई में स्पॉट किया गया था। वीडियो में सफेद रंग का कोट और पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। कपड़ों से ज्यादा इस बार लोगों की निगाहें उनकी बॉडी पर किए हुए पेंट पर टिकीं नजर आईं। उर्फी ने शरीर पर पेंट से पेड़ और पत्ती बनवाई थी। घर से बाहर उर्फी को इस अंदाज में क्लिक करने के लिए पैपराजी का भीड़ जमा हो गई थी।

बता दें, उर्फी आए दिन अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। मजह 25 साल की उम्र में उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। फोटोशूट हो या फिर स्पॉटेड लुक्स, उर्फी हर बार ही अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ अतरंगी जरूर करती हैं और टॉक ऑफ द टाउन बन जाती हैं। उर्फी अपनी ड्रेसेस को काटने छांटने के लिए भी खूब मशहूर हैं।