जया बच्चन का एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही थीं। इस दौरान कुछ कैमरामैन और रिपोर्ट्स उन्हें घेर लेते हैं। एक फोटोग्राफर अचानक लड़खड़ा जाता है, जिसपर जया बोलती हैं कि मैं उम्मीद करती हूं कि आप और जोर से गिरें। इतना ही नहीं जया बच्चन ने फोटोग्राफर्स से तमाम सवाल भी पूछ डाले थे।
तमाम लोगों को जया बच्चन का ऐसा व्यवहार पसंद नहीं आया था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जया की नातिन नव्या नवेली उनके कान में कुछ बोलती हैं, इसके बाद वो चुप हो जाती हैं।
अब इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी जया बच्चन के वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किसी को उनकी तरह नहीं बनना चाहिए।

उर्फी ने लंबा चौड़ा नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा है,”क्या मैंने सही सुना, इन्होंने कहा कि तुम तेजी से गिरो। कोई इनकी तरह मत बनना। भगवान करें हम सिर्फ ऊपर उठें। चाहे कोई कैमरा के पीछे ही क्यों न हो। लोग आपको इसके लिए इज्जत नहीं देंगे क्योंकि आप उनसे बड़े हो या पावरफुल हो। बल्कि इसलिए इज्जत देंगे क्यों आप उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हो।”
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जया बच्चन ने मीडिया पर्सन के साथ बदसलूकी की हो। इससे पहले भी वो कई बार रिपोर्ट्स, फोटोग्राफर्स या फैंस से इस तरह पेश आती देखी गई हैं। हाल ही में जया भोपाल में कालीबाड़ी में पूजा के बाद फैंस से रूड होती दिखी थीं। फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही। इसपर जया ने कहा, कैसे हैं आप लोग, मुंह पर लाइट मार रहे हैं, शर्म आनी चाहिए आपको। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया सेंसेशन और पैपराजी की फेवरेट उर्फी जावेद हमेशा ही चर्चा में बनीं रहती हैं। उर्फी न सिर्फ अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर बल्कि अपने बयानों की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।