एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी सबसे ज्यादा अपने फैशन और कपड़ों की वजह से चर्चा बटोरती हैं। उर्फी हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस को हैरान करती रहती हैं। आए दिन उनके नए लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

उर्फी (Urfi Javed) और उनके कपड़ों पर जहां पहले लोग सिर्फ सोशल मीडिया(Social Media) पर अपना गुस्सा निकालते थे, वहीं अब अभिनेत्री को ट्रोल करने वाले यही लोग उनको फोन पर भी धमकियां देने लगे हैं। पिछले दिनों उर्फी ने बताया था कि एक शख्स ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी है।

वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी को धमकी देने वाला यह व्यक्ति अब पुलिस की गिरफ्त में है। इसी बीच उर्फी का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह बिलकिस बानो (Bilkis Bano) की पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

उर्फी जावेद ने क्या कहा

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भारत में आप बलात्कार और हत्या के बाद स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। कोई भी आपसे कुछ नहीं कहेगा। कोई आपके खिलाफ एक्शन नहीं लेगा, लेकिन भगवान न करे अगर आप एक महिला हैं और अपना और अपने कपड़े का ख्याल रखना शुरू करने का फैसला करती हैं, तो हर किसी को समस्या होने लगती है।’

क्या है बिलकिस बानो केस

बता दें कि साल 2002 में जब गुजरात गोधरा कांड के बाद दंगे भड़क गए थे और उग्र भीड़ बिलकिस बानो के घर में घुस गई। दंगाइयों से बचने के लिए बिलकिस अपने परिवार के साथ एक खेत में छिपी थीं। तब बिलकिस की उम्र 21 साल थी और वे 5 महीने की गर्भवती थीं। दंगाइयों ने बिलकिस का गैगरेप किया। उनकी मां और तीन और महिलाओं का भी रेप किया गया।

और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें बानो की तीन साल की बेटी भी शामिल थी। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे को महाराष्ट्र की एक अदालत में स्थानांतरित कर दिया था। इस मामले में सीबीआई आदालत ने सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के आरोप में 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन 15 अगस्त को कोर्ट ने सभी आरोपियों का रिहा कर दिया था।