सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ जाती हैं। अपने अतरंगी फैशन से लेकर चाहत खन्ना के साथ कोल्ड वॉर तक उर्फी कई मुद्दों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद ने हर बार लोगों को अपने फैशन सेंस से हैरान किया है। इतना ही नहीं, कई बार उर्फी ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर तहलका मचाया है। अक्सर अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। वह कभी जूट के कपड़े तो कभी कांच से कपड़े, कभी पत्थर, तो कभी लोहे की चेन, तो कभी बिजली की तार, तो काफी फोटोग्राफ, कभी फूल को तो कभी फूलों की पंखुड़ी से अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं। लेकिन इस बार तो उर्फी ने हद ही कर दी है। उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख लोग भड़क गए हैं।

उर्फी शेयर किया वीडियो

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने टॉप एरिया को कवर करने के लिए दो हाथ लगा रखे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, हेल्पिंग हैंड्स। साथ में हेल्प करने वाले को क्रेडिट भी दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उर्फी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग उनकी क्रिएटिविटी पर हैरत भी हैं।

जानिए कौन है उर्फी के हेल्पिंग हैंड्स

बता दें कि उर्फी ने अपने पोस्ट में ही अपने हेल्पिंग हैंड्स का खुलासा किया है। उन्होंने हेल्प करने वाले को क्रेडिट देते हुए अपनी डिजाइनर श्वेता गुरमीत कौर का नाम लिखा है, साथ ही उर्फी ने उन्हें शुक्रिया भी कहा है। श्वेता ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने हाथ लगाए हैं और बताया है कि कुछ क्रेजी आने वाला है।

उर्फी के पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक्ट्रेस के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अमिशा नाम की यूजर ने लिखा कि आपका कहना है कि यह आपका फैंशन है। यह आपकी मर्जी है कि आप क्या पहनना चाहती हो। लेकिन सच बताऊं तो यह फैंशन नहीं है। दूसरों की मर्जी के कपड़े मत पहनों लेकिन कम से कम कपड़े तो पहनो। एक यूजर ने लिखा कि पागलपन की भी हद होती है। रश्मि नाम की यूजर ने लिखा कि कोई कुछ भी बोले आप उसपे फोकस मत करना लोगों का काम ही होता है बोलना।

उर्फी के खिलाफ हुई थी FIR दर्ज

बता दें कि हाल ही म्यूजिक एल्बम हाय हाय ये मजबूरी गाने में काफी रिवीलिंग ब्लाउज को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस पर एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके लिए यह काफी आयरॉनिक है। लोग उन्हें बोलते हैं कि उन्हे पब्लिसिटी और अटेंशन चाहिए। यह वही लोग हैं, जो उनके नाम से खुद पब्लिसिटी और अटेंशन हासिल करना चाहते हैं।