Uorfi Javed New Look: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार अजीबो-गरीब लुक में नजर आई हैं। उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेयर बॉडी पर लंबी चोटी लपेटे हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,”मैं जो देखती हूं, मुझे पसंद आ जाता है।”

उर्फी जावेद अपने नए-नए एक्सपेरिमेंट के लिए जानी जाती हैं। कभी शरीर पर टेप लपेटे, तो कभी जंजीर, उर्फी ने हमेशा लोगों की सोच से परे हटकर अपने कपड़ों को डिजाइन किया है। पहले भी उर्फी टॉपलेस होकर कई चीजों से खुद के शरीर को ढकते हुए नजर आ चुकी हैं। लेकिन इस बार उन्होंने डायन जैसी चोटी से खुद की बॉडी को छिपाया है। इस वीडियो पर यूजर्स के अलावा तमाम एक्टर्स के भी कमेंट्स आए हैं।

‘नजर’ एक्ट्रेस बोलीं- ये मेरी चोटी है
टीवी सीरियल ‘नजर’ की एक्ट्रेस सोनया अयोध्या ने उर्फी के वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने लिखा,”ये मेरी चोटी है, रूबी डायन की चोटी।” इसपर उर्फी ने लिखा,”लेकिन मुझसे बड़ी डायन कौन है इस वक्त।” उर्फी के पोस्ट पर हमेशा की तरह ही नफरत भरे कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ ने उर्फी को बेशर्म बताया तो कुछ का कहना है कि वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ भी करती हैं।

इससे पहले पंख से बनाया टॉप
उर्फी जावेद ने इससे पहले टॉपलेस होकर खुद को नीले रंग के पंखों से कवर किया था। उर्फी ने खुद को बड़े-बड़े सींग के आकार के पंखों से कवर किया हुआ था और उसके साथ स्लिट स्कर्ट पहनी हुई थी। इस लुक को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

बता दें कि अतरंगी कपड़ों के चलते उर्फी जावेद के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा अश्लीलता फैलाने के जुर्म में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। इसके बाद अब करणी सेना के शेफ का भी एक वीडियो सामने आया है।