‘बिग बॉस’ ओटीटी से सुर्खियों में आईं उर्फी जावेद सिनेमा जगत में अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हैं। अपने बोल्ड अंदाज से वो हर किसी को हैरान कर चुकी हैं।
उर्फी न सिर्फ अजीबोगरीब तरह के ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं बल्कि कई बार वह ऐसी चीजों से ड्रेस बना देती हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता हो। कुछ लोग उर्फी के इस टैलेंट को पसंद करते हैं, कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। अब उर्फी जावेद ने अपना लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। जिसे देखकर एक बार फिर से लोग हैरान रह गए हैं।
उर्फी जावेद का नया लुक
दरअसल हाल ही में उर्फी अपने नए लुक के साथ एक बार फिर से मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट हुई हैं। इस बार उर्फी एयरपोर्ट पर ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने पोज़ देती दिखी हैं। इस ड्रेस में वह अपने शरीर पर सिर्फ डोरियां लपेटी हुई थीं। नीचे की तरफ तो एक्ट्रेस ने प्रॉपर मिनी स्कर्ट पहनी थी लेकिन ऊपर की तरफ सिर्फ डोरियों का जाल बनाकर पहना हुआ था।
हालांकि उनकी ड्रेस के ऊपर का हिस्सा सिर्फ पलती-पतली कपड़ों की स्ट्रीप्स से बना था। इस पर व्हाइट कलर की हाई हिल्स और बड़ा सा काला चश्मा भी पहन रखा है इसमें उनके बाल बंधे हुए हैं और वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
इन सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं उर्फी
उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो बिना टॉप के नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने महज दो शंख से खुद को फ्रंट से कवर किया है। इस दौरान वो कैमरे के सामने देखते हुए पोज देती दिख रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री ने दर्जन भर से ज्यादा सीरियल्स में काम किया है। वह ‘दुर्गा’,’सात फेरों की हेराफेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं। लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान ‘बिग बॉस’ से ही मिली है।