उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। वो कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वो कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं किसी को कुछ पता नहीं है।

हर बार कुछ अलग करने की होड में उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। उर्फी नाम जहन में आते ही लोग उनके कपड़ों को याद करते हैं। उर्फी जावेद ने अपने फैशन को ही अपना काम बना लिया है। आप उनके कपड़ों को पसंद करें या न करें ये आपकी मर्जी, लेकिन आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं।

इसी बीच हाल ही में उर्फी को मुंबई में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद इस बार सिर्फ एक पैर पर पैंट पहनकर सामने आईं और वो भी नेट का बना था। एक्ट्रेस का ये अजीब देखकर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो बहुत से लोग हमेशा की तरह उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

उर्फी जावेद का नया लुक

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो एक्ट्रेस ऑल ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस ड्रेस की सबसे अजीब चीज यही है कि ये सिर्फ एक पैर पर पहना गया है।

खुले बाल, कानों में इयररिंग, लाइट मेकअप और हाई हील्स के साथ इस पूरे लुक को उर्फी ने पूरा किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यूजर्स को एक्ट्रेस का ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और वह उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आधे कपड़े शायद सिलना भूल गई।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘यह सब पहन के रोड में इतने कॉन्फिडेंस होकर बस यही जा सकती है। बिल्कुल भी नहीं शर्माती।’ सिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘जब आप अपनी आधी असाइनमेंट सबमिट करते हो। इससे ज्यादा क्यूट लगते हो।