ओटीटी पर कब क्या नया आएगा, इसे लेकर दर्शकों के मन में हमेशा जिज्ञासा रहती है। ओटीटी पर अप्रैल 2023 मनोरंजन प्रेमियों के लिए एक रोमांचक और बेहतरीन होने वाला है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, होईचोई और जी 5 जैसे अन्य पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज को तैयार हैं। हर महिने की तरह इस बार भी ओटीटी पर नई लिस्ट आ गई है। आपको पता चल जाएगा कि कौन से शोज आप इस महिने देखने वाले हैं नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट में परिणीति चोपड़ा की चमकीला से लेकर सलमान खान की भांजी अलिज़ेह की फर्रे भी शामिल है।  इन बेहतरीन फिल्मों में क्या है और ये आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आइए सब कुछ बताते हैं।

क्रुक्स

इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को देख सकते हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो एक अनमोल सिक्का पूरे यूरोप के दुश्मन गैंग के बीच फूट डाल देता है।

अमर सिंह चमकीला

दिलजीत-परिणीति की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। प्रोड्यूसर और निर्देशक इम्तियाज अली फिल्म अमर सिंह चमकीला के जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।

पैरासाइट द ग्रे

इस फिल्म की स्टोरी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ अज्ञात पैरासाइट हिंसक तरीके से मानव पर काबू पाने की कोशिश करते हैं। इसे 5 अप्रैल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

हनुमान

साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। फिल्म का बजट 40 करोड़ था लेकिन इतने कम बजट में बनने के बाद भी 200 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने इतिहास रच दिया था। इस सुपरहिट फिल्म को आप OTT के ZEE5 और Jiocinema ऐप पर देख सकते हैं। 5 अप्रैल से हनुमान के कन्नड़, मलयालम और तमिल वर्जन को Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।

फर्रे

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ OTT पर रिलीज हो रही है। ‘फर्रे’ 5 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी और आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। ‘फर्रे’ में एजुकेशन सिस्टम की कहानी दिखाई गई।

विश

एनिमेटेड फिल्म ‘विश’ Disney+ Hotstar पर 3 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

ब्लड फ्री

सस्पेंस और मनोरंजक कहानी से भरपूर आगामी थ्रिलर के-ड्रामा ‘ब्लड फ्री’ के लिए तैयार हो जाइए। इसका 10 अप्रैल, 2024 को Disney+ Hotstar प्रीमियर होगा।

अदृश्यम

दिव्यांका त्रिपाठी की की सीरीज ‘अदृश्यम’ एक थ्रिलर सीरीज होगी। इस सीरीज में दिव्यांका त्रिपाठी और एजाज खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में 65 एपिसोड होंगे और इसका निर्देशन सचिन पांडे ने किया है। यह सोनी लिव पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी।