Upcoming Romantic Movies 2025-26: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज फैंस के बीच अलग ही देखने को मिल रहा है। दोनों की लव स्टोरी ने फैंस के बीच अलग ही क्रैज पैदा कर दिया है। कई सालों के बाद दर्शकों कोई लव स्टोरी इतनी पसंद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। मगर ये सिर्फ एक ही फिल्म नहीं है, साल 2025 और 2026 में और भी कई लव स्टोरी बेस्ड फिल्में आने वाली हैं। इनमें ‘धड़क 2’ और ‘लव एंड वॉर’ भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, अगर आप भी रोमांटिक ड्रामा लवर्स हैं तो इनके नाम नोट कर लें।
लव एंड वॉर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं। जी हां! वैसे तो इस फिल्म को आने में करीब एक साल लगेगा, लेकिन इसका बज अभी से बनने लगा है। इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। तीनों की इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली करने वाले हैं और ये उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म 26 मार्च, 2026 को थिएटर में रिलीज होने वाली है।
परम सुंदरी
ये जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें दो अलग-अलग कल्चर के लोगों की कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म बस कुछ ही दिनों में आने वाली है। जी हां! 25 जुलाई को ‘परम सुंदरी’थिएटर में रिलीज होने जा रही है।
धड़क 2
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का दूसरा पार्ट आने वाला है। इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है और फिल्म 1 अगस्त को थिएटर में आने वाली है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
जान्हवी कपूर एक के बाद एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वो इस रोमांटिक कॉमेडी का हिस्सा भी हैं और ये फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर या ट्रेलर फिलहाल रिलीज नहीं हुआ है, मगर बताया जा रहा है कि ये ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ की तरह ही होने वाली है।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का दूसरा पार्ट भी आ रहा है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होने वाली है। इस बार आर. माधवन भी फिल्म का हिस्सा हैं।
कार्तिक और श्रीलीला की फिल्म
इस फिल्म का टाइटल भले ही अब तक रिवील नहीं हुआ है मगर इसका बज काफी ज्यादा है। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म आने वाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये ‘आशिकी 3’ है। हालांकि फिल्म को लेकर कुछ खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है।
तेरे इश्क में
कृति सेनन और धनुष भी एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की एक रोमांटिक फिल्म आ रही है, जिसका डायरेक्सन आनंद एल. राय ने किया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म ‘रांझणा’ की सीक्वल है और ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।
तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन भी एक साथ नजर आने वाले हैं। कथित तौर पर एक दूसरे को डेट कर चुके ये दोनों एक्टर्स ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं और ये फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका डायरेक्शन समीर विधवांस करने वाले हैं।
आवारापन 2
इमरान हाशमी की ‘आवारापन’ का दूसरा पार्ट अब जल्द आने वाला है। ‘आवारापन 2’ की घोषणा हो चुकी है और ये फिल्म 2007 में आई फिल्म का दूसरा पार्ट है जो 2026 में रिलीज होगी। इसका टीजर इमरान हाशमी के जन्मदिन पर जारी किया गया था।
है जवानी तो इश्क होना है
वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर एक साथ नजर आने वाले हैं। जी हां! उनकी ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 2026 अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इसका डायरेक्शन रमेश तौरानी कर रहे हैं।