Upcoming Bollywood Movies 2025: नए साल की शुरुआत ‘इमरजेंसी’, ‘फतेह’, ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों के साथ हुई है। इसके आलावा ‘आजाद’ और ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई है। अब जनवरी का महीना खत्म होने वाला है और इसके साथ-साथ एक बेहतरीन फिल्म और रिलीज हो रही है। आने वाले कुछ हफ्ते एंटरटेनमेंट के लिहाज से लाजवाब होने वाले हैं। इसमें शाहिद कपूर की ‘देवा’ और जुनैद खान-खुशी कपूर की ‘लवयापा’ भी थिएटर में आने वाली हैं। हम आपको एक से बढ़कर एक फिल्मों के नाम बताने वाले हैं, जो जनवरी के आखिरी हफ्ते में और फरवरी में रिलीज हो रही हैं।
देवा (Deva Release Date)
सबसे पहले हम ‘देवा’ की रिलीज डेट (Deva Release Date) के बारे में बता दें। ये फिल्म इसी महीने के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है। ये फिल्म पहले साल 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद शाहिद ने ऑफिशियल टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था।
लवयापा
जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आने वाली है। ये दोनों की ही दूसरी फिल्म हैं जो 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन है, जिसे देखने के बाद दर्शक इसके थिएटर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो एक दूसरे से शादी करना चाहता है लेकिन बात पक्की होने से पहले उनके फोन एक्सचेंज हो जाते हैं और फिर शुरू होता है असली लवयापा।
बैडएस रवि कुमार
हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi Kumar फुल एंटरटेनर होने वाली है। फिल्म 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर बड़ा मजेदार है, जिसमें हिमेश रेशमिया को खूंखार अंदाज में मारधाड़ करते हुए दिखाया है। फिल्म के 3 गाने आ चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
जनवरी में रिलीज हुईं ये फिल्में
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन कंगना की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आजाद
अजय देवगन, आमान देवगन और राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ भी कंगना रनौत की फिल्म के साथ 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। ये आमान देवगन और राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू है।
फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’, राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ के साथ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी हैं। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें…
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज हुई है। ये वीर पहाड़िया का बॉलीवुड डेब्यू है, जिसमें उनके साथ सारा अली खान को दिखाया है।