बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोनी (Sunny Leone) किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। फिर चाहे उनकी फिल्म हो या फिर वजह उनकी खूबसूरती की। लेकिन, इस बार हैडलाइन्स में आने की वजह कुछ और है। मामला यूपी पुलिस भर्ती का है। दरअसल, बीते दिनों ही यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इसमें शनिवार को ही पहली पारी का एग्जाम भी हुआ। इसी में से एक प्रवेश पत्र कन्नौज जिले के सेंटर से सामने आया है, जिस पर सनी लियोनी की तस्वीर और नाम था। इसके बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
सनी लियोनी के नाम और फोटो से जारी किया गया एडमिट कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र पर देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की दो तस्वीरें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि अफसरों के बीच इसकी जानकारी पहुंची तो इसे देखकर सभी का सिर चकरा गया और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। प्रशासनिक अमला हरकत में आया।
सोशल मीडिया पर सामने आए प्रवेश पत्र के हिसाब से परीक्षार्थी को तिर्वा के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में परीक्षा देनी थी। ये परीक्षार्थी सनी लियोनी थीं। इसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया। देखते ही देखते एक्ट्रेस के नाम का एडमिट कार्ड वायरल हो गया है। हालांकि, इसे किसी की शरारत माना जा रहा है। ये फर्जी एडमिट कार्ड है। बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यार्थी द्वारा फॉर्म भरा गया तो उनके एडमिट कार्ड जारी होने के दौरान गलत फोटो अपलोड हुई। इसकी जानकारी भर्ती बोर्ड को दी गई तो ऐसे एडमिट कार्ड को छांटकर फोटो Section Blank Upload कर दिया गया। इसके साथ ही जानकारी दी गई थी कि जिसकी फोटो गलत छपी है वो अपनी आईडी के साथ एग्जाम देने के लिए सेंटर पहुंचे।
क्या बोले एसपी?
सनी लियोनी के वायरल हो रहे एडमिट कार्ड को लेकर एसपी ने रिएक्शन दिया। उनकी ओर से इस मामले को लेकर बोला गया कि जिस भी अभ्यार्थी ने अपना आवेदन किया है उसने अपना नाम और फोटो अपलोड नहीं की। उन्होंने इसे एक शरारत का हिस्सा बताया है। इसी के हिसाब से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ तक पहुंचा दी गई है।