उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में जीत के लिए सियासी पार्टियां लगातार अपना दमखम दिखा रही हैं। उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आज रविवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच फिल्मी जगत के सितार भी इस चुनाव में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। वहीं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस चुनाव में बीजेपी का समर्थन करते हुए नजर आ रही है।
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत फिल्मी जगत की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जो अपनी जुबान से तीखे प्रहार करने के लिए फेमस हैं। पिछले काफी वक्त से उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर देखने को मिला है। वहीं अब यूपी चुनाव में भी कंगना रनौत खुलकर बीजेपी के लिए वोट मांग रही है।
उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण से पहले भी कंगना ने इंस्टाग्राम पर लोगों से यूपी चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की है। कंगना ने वोट मांगते हुए कहा, ‘जो कहा वो कर दिखाया, गरीबों के लिए पक्का घर, घर-घर में शौचालय बनवाया, माताओं और बहनों के लिए सुरक्षा कवच बनाया। अपने और अपने के सुनहरे भविष्य के लिए योगी सरकार को वोट करें।’
कंगना ने आगे कहा, ‘योगी जीतेगा तो गरीब जीतेगा, मां बहनों का गर्व से उठा सिर जीतेगा, हर वर्ग का हर आदमी जीतेगा और आपका अपना प्रदेश यूपी जीतेगा।’ इससे पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में भी कंगना बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए नजर आई थी।

इस वीडियो में कंगना ने कहा कि हमें अपनी चहीती योगी सरकार को वापस लाना है, इसलिए भर-भरकर वोट देने होंगे। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट देने की अपील की है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान है। इस मतदान में दो करोड़ 15 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करने के लिए मतदाता सूची में लिस्टेड हैं। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं। वहीं एक हजार से अधिक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।