प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने बाद 15 जुलाई गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वो 1,550 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण करेंगे और काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट का जायजा भी लेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के संदर्भ में इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी मुद्दे पर आज तक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से ऐसा सवाल पूछा कि कांग्रेस नेता उन्हें ही घेरने लगीं।
अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछा, ‘मोदी को टक्कर कौन देगा कांग्रेस पार्टी की तरफ से यूपी में? उनके सवाल पर निशाना साधते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘आपके सवाल से ऐसा प्रतीत होता है कि योगी जी बाहर हो गए हैं इन सब से। पता नहीं मोदी जी तो खुद ही नहीं आ रहे सीएम बनने? आपकी बात से कुछ ऐसा ही लग रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर ये चुनाव योगी जी लड़ रहे हैं तो तमाम लोग हैं उन्हें टक्कर देने के लिए और तमाम लोग मोदी जी को भी टक्कर देने वाले हैं। लोग आज टक्कर क्यों दे रहे हैं? क्योंकि लोगों की थाली में खाने की कमी आ गई, लोगों में कमरतोड़ महंगाई से त्राहिमान मचा हुआ है, नौकरियां चलीं गईं।’
क्या कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में नेता का संकट आ गया है ? देखिए @SupriyaShrinate ने क्या जवाब दिया ? #हल्ला_बोल | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/lJJxw3gIMA
— AajTak (@aajtak) July 14, 2021
कांग्रेस नेता को टोकते हुए अंजना ओम कश्यप ने फिर सवाल किया, ‘ऐसा लग रहा है कि आज आप लीडरशिप के मामले में कुछ बोलना नहीं चाह रही हैं। मैंने मोदी और योगी की जोड़ी की बात की है। सबको पता है कि पीएम कौन है सीएम कौन है। मैं तो ये पूछ रही कि मोदी योगी की जोड़ी को यूपी में कांग्रेस से कौन टक्कर देगा?
सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया, ‘जोड़ी तो ये वही है जहां दो हफ्ते पहले सिर फुटौवल हो रहा था, सीएम बदलने की बात हो रही थी, तलवारें खींच आई थीं मोदी जी और योगी जी में। 265 विधायक ऐसे ही थोड़ी विधानसभा में धरने पर बैठ गए थे। खैर, उस जोड़ी की जितनी बात की जाए, बीजेपी के लिए उतनी कम शर्मिंदगी होगी। जहां तक कांग्रेस की बात है, प्रियंका गांधी जी आएंगी 16 को यूपी में।’
डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि हमारे पास नेता, नीति और रिपोर्ट कार्ड तीनों है, इसलिए उत्तर प्रदेश भी हमारा होने वाला है। वो बोले, ‘मैं इतना कहना चाहूंगा कि चुनाव में जीत अर्थात नियति किसकी होती है? नियति उसकी होती है जिसके पास नेता होता है, नीति होती है, रिपोर्ट कार्ड होता है। हमारे पास सबकुछ है तो उत्तर प्रदेश भी हमारे पास होने वाला है।’