प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के दौरान एक नया नारा दिया था। उन्होंने यूपी प्लस योगी को बेहद ही उपयोगी बताया था। प्रधानमंत्री मोदी ने योगी उपयोगी की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा कि पहले व्यापारी, कारोबारी घर से सुबह निकलता था तो परिवार को चिंता होती थी, गरीब परिवार दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी। इसलिए आज यूपी की जनता कह रही है- यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी।

अब इस नारे पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज कसा है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘काहे का उपयोगी,यूपी भईल रोगी।’ पूर्व आईएएस के ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर सत्यम यादव लिखते हैं, ‘दूसरी बार UP+योगी= दुरुपयोगी। 22 में खदेड़ा होइबे।’ कुणाल गौतम ने लिखा, ‘योगी को देखकर वही लोग परेशान हैं, जिनका हाजमा योगी ने खराब कर रखा है। जलते रहो और अपना प्रेशर बढ़ाते रहो लेकिन आएगा तो योगी ही।’

एक यूजर लिखते हैं, ‘हाल ही में मोदी जी ने काशी में रोड-शो किया। लेकिन पूरी यात्रा के दौरान वह मास्क लगाते हुए नहीं दिखाई दिए।’ तोषी शांडिल्य यूजर लिखते हैं, ‘आपको आयुष्मान भारत बीमा करवाने की जरूरत है। स्कीम में रोगियों का फ्री इलाज किया जाता है।’ एडवोकेट विकास सिंह यादव नाम के यूजर ने लिखा, ‘अमित+नरेंद्र+यूपी+योगी= अनुपयोगी’ एक यूजर ने लिखा, ‘सर आपने इतनी बड़ी संख्या मैं डिग्रियां ले रखी हैं, फिर भी आपका भेजा खाली कैसे रह गया?’

एक यूजर ने लिखा, ‘आपको क्यों परेशानी हो रही है। लगता है आपने नौकरी में बहुत पैसा छापा है। नंबर आपका भी आने ही वाला है जल्दी।’ यूजर मनीष शर्मा लिखते हैं, ‘मुझे नहीं पता आप कहां से हो। पिछले 5 साल में हुए काम और विकास को देखते तो ऐसे नहीं बोलते। मैं गुजरात में हूं और मुझे ये दिख भी रहा है। पता नहीं आपने कौन-सा चश्मा लगा रखा है।’ यूजर इस्माइल अख्तर लिखते हैं, ‘चौंकीदार चोरी करेंगे, व्यापार बाबा करेंगे, कौन लुटा किसने लूटा, ये तय टीवी-अखबार करेंगे, देशभक्ति क्या होती है, अब ये तय ग़द्दार करेंगे, देश कभी विश्वगुरु नहीं बन सकता अंधभक्तों।’

राहुल दुबे नाम के यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश पहले क्या था और अब क्या है? नौकरशाही की लापरवाही के कारण ही ये सब हो रहा था। पहले प्रदेश की हालत बहुत खराब थी और अब कम से कम काम तो हो ही रहा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘रुकिए थोड़े दिन, गौशाला बनाने के ऐलान होंगे। यही तो योगी सरकार का सबसे बड़ा फायदा है।’