Uorfi Javed News: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी पहनावे को लेकर ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें कपड़ों को लेकर जितना ट्रोल किया जाता है, वह उतना ही बोल्ड बनकर सामने आती हैं। बीते दिनों उनके खिलाफ भाजपा नेता चित्रा वाघ द्वारा अश्लीलता फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। ऐसे ही उनके खिलाफ शिकायतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर उर्फी ने बात की है।

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी का कहना है कि उनके परिवार को उनकी चिंता सताने लगी है और उन्हें भी असुरक्षित महसूस होता है। जिसे देखते हुए उर्फी ने सुरक्षा की मांग की थी। अब महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से उर्फी की सुरक्षा के अनुरोध पर गौर करने को कहा।

उर्फी को है खतरा?
उर्फी ने कहा है,”बड़े राजनीतिक नेता हैं जो चीजों को अपने हाथ में लेना चाहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि कुछ गैर कानूनी है, तो उन्हें पुलिस या अदालत में जाना चाहिए, लेकिन यहां के लोग मुझे सार्वजनिक रूप से धमकी देकर और यह कहकर कानून अपने हाथ में लेना चाहते हैं कि वे मुझे मारेंगे।”

“इसलिए मुझे असुरक्षित महसूस होता है और इसके अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है। कोई आम इंसान मुझे धमकी नहीं दे रहा है, बल्कि राजनेता, जिनके पास कई लोगों को भड़काने की पावर है। कई लोग उन्हें फॉलो करते हैं और ऐसे ही वो लोगों को मुझे मारने के लिए भी भड़का सकते हैं, ये सही नहीं है।”

हां, मैं अटेंशन के लिए कर रही हूं: उर्फी जावेद
उर्फी ने उन लोगों को भी जवाब दिया है, जो कहते हैं कि वह लोगों की अटेंशन के लिए ऐसे कपड़े पहनती हैं। उर्फी ने कहा,”कौन तय करता है कि क्या सही है किया गलत? सिलेब्स कहते हैं कि मैं ये सब अटेंशन के लिए कर रही हूं, हां मैं ये अटेंशन के लिए कर रही हूं। ये इंडस्ट्री ही मशहूर होने और अटेंशन पाने के लिए है तो इसमें गलत क्या है?”

परिवार को सता रही है चिंता
उर्फी जावेद ने कहा कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रही हैं, लेकिन लोग उन्हें अपराधी बनाने में लगे हैं। लोगों को उनके कपड़ों से दिक्कत हैं, जिसके लिए वह उन्हें जान से मारने और रेप की धमकियां दे रहे हैं। इसे लेकर उनके परिवार को अब चिंता सताने लगी है। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनकी मां सोशल मीडिया पर उनके बारे में पढ़ती हैं, वह परेशान हो जाती हैं।