Tunisha Sharma Case: तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के बाद से शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस हिरासत में हैं। उनपर तुनिशा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है, जो खुद एक्ट्रेस की मां ने लगाया है। उन्हें पुलिस कस्टडी में रखकर मामले की जांच की जा रही है। अब उर्फी जावेद (Uorfi Javed), शीजान खान के सपोर्ट में उतरी हैं। उनका कहना है कि शीजान भले ही गलत हों, लेकिन वह तुनिशा की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। जो है-हां, वह गलत हो सकता है, उसने भले ही उसे धोखा दिया होगा लेकिन वो उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता। आप जबरदस्ती किसी को अपने साथ नहीं रख सकते, अगर वह न रहना चाहे। लड़कियों मैं फिर से कह रही हूं कोई भी इतना खास नहीं कि उसके लिए आप अपनी जिंदगी खत्म कर दो।”

“कभी-कभी लगता है कि दुनिया खत्म हो गई है, लेकिन भरोसा करो ऐसा नहीं होता। उन लोगों के बारे में सोचो जो तुम्हें प्यार करते हैं या खुद अपने आप से थोड़ा प्यार करने की कोशिश करो। खुद के हीरो बनो। वक्त को भी थोड़ा वक्त दो। आत्महत्या के बाद भी कष्ट खत्म नहीं होता, जो पीछे छूट गए हैं वह कई ज्यादा कष्ट सहते है।”

सदमे में हैं तुनिशा की मां
बता दें कि 24 दिसंबर को तुनिशा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम के बाद 27 दिसंबर को मुंबई के गोड़देव श्मशान घाट पर तुनिशा का अंतिम संस्कार किया गया। अपनी बेटी के शव को देख उनकी मां बेहोश हो गईं। परिवार के लोगों ने उन्हें संभाला। उनकी हालत ऐसी थी कि घर लौटने के लिए उन्हें श्मशान घाट से कार तक कुर्सी पर ले जाया गया। पुलिस को तुनिशा की मां के बयान दर्ज करने हैं, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।

तुनिशा की मां ने बेटी की मौत के बाद शीजान पर अपनी बेटी को धोखा देने, उनका इस्तेमाल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद शीजान को 4 दिन की रिमांड पर लिया गया था। कहा जा रहा है कि शीजान पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें और दो दिन कस्टडी में रखा जाएगा।

के मामा ने उनका का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान अपनी इकलौती बेटी को देख मां रो-रोकर बुरा हाल था और वह बेहोश भी हो गईं, जिन्हें परिवार के लोगों ने संभाला। बता दें कि तुनिशा अपने माता-पिता की इकलौती बच्ची थी। तुनिशा के पिता पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की मां बिलकुल अकेली पड़ गई हैं।