टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। उर्फी जावेद कब क्या पहनकर आ जाएंगी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है।
उर्फी जावेद को उनके अतरंगी स्टाइल के लिए खूब ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि एक्ट्रेस को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
घर पर कपड़े नहीं पहनती हैं उर्फी
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद इंडिया टुडे के एक इवेंट में शामिल हुईं। जहां उनसे सवाल किया गया कि जब मास्क हटता है, तो उर्फी जावेद कौन है घर पर? आप कैसे तैयार होती हैं। आपका कोई पर्सनल मूमेंट, जब आप प्रेयर करते हैं या परिवार से मिलते हो?
इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “आई स्टे नेकेड…आई स्टे नेकेड। मैंने इतना महंगा 3 बीएचके का घर खरीदा है। पहले इतने लोग होते थे, तो पैसे नहीं होते थे। एक कमरे में 8-10 लड़कियां भरी होती थीं। अब मैंने 3 बीएचके का घर खरीद लिया है। उसमें मैं नंगी घूमती हूं…सिर्फ बाहर ही नहीं मैं घर पर भी नंगी रहती हूं… बहुत अच्छा लगता है मुझे।”
उर्फी के बयान पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘बर्बाद किया जा रहा है यूथ को, ये सब दिखाकर और बता कर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इस देश का क्या होगा। नंगापन मचा रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि मीडिया भी ऐसे लोगों को बुलाती है। रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये उर्फी जावेद इतना सच कैसे बोल लेती है।’