टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहती हैं। उर्फी जावेद की नई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

एक्ट्रेस कभी खुद से तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी पैपराजी के कैमरे में हो जाती हैं। उर्फी जावेद अकसर ही अपने आउटफिट के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं। प्लास्टिक बैग्स से लेकर बच्चों के टॉय तक, उर्फी ने किस-किस चीज से अपने आउटफिट नहीं बनाए हैं।

उर्फी कब क्या पहनकर मीडिया के सामने आ जाएं, इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस ने इस बार मक्खियों से अपना आउटफिट तैयार किया है। सोशल मीडिया पर उर्फी का ये नया लुक वायरल है।

उर्फी ने शेयर किया नया वीडियो

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप सबसे पहले हथेली पर एक मक्खी को देख सकते हैं। इसके अगले शॉट में उर्फी व्हाइट पैंट और जैकेट पहने नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने आउटफिट पर ब्लैक कलर से मक्खी की डिजाइन को पैच किया है। उर्फी जावेद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-“अच्छा हुआ ससुराल सिमर का वाली सिमर के समय में मैं नहीं थी, बच गई सिमर।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मक्खियाँ अब उर्फी से डरेंगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सुबह-सुबह देख लिया पूरा दिन खराब जाएगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हे प्रभु, हे हरि राम, कृष्ण जगन्नाथम प्रेम नंदी ये क्या हुआ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तभी मैं सोचूं मेरे घर की सारी मक्खियां कहां हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा इसलिए आज मेरे घर में मुझे एक भी मक्खी नहीं दिख रही। एक यूजर ने लिखा, मक्खी गर्ल। एक यूजर ने लिखा ‘असली मक्खी लगाती उर्फी तब आपको मानते’।