बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अच्छे से पता है कि खुद को लाइम लाइट में कैसे रखना है। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खों में बनी रहती हैं। वह कब क्या पहन कर मीडिया के सामने आ जाएं किसी को पता नहीं होता।
वह हमेशा ही अपने अजीबो गरीब फैशन के चलते मीडिया में छाई रहती हैं। इसी वजह से वह अक्सर ट्रोल भी होती नजर आती हैं। अब तक उन्होंने हर उस चीज से अपने लिए कपड़े बना डाले हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं। कभी उर्फी साइकिल की चेन तो कभी सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहन लेती हैं।
इसी बीच अब उनका जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर आप यकीनन अपना सिर पकड़ लेगें। इस बार एक्ट्रेस ने डाइनिंग टेबल के कवर से ड्रेस बना ली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
उर्फी जावेद ने पहनी ट्रांसपेरेंट स्कर्ट
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस मोनोकिनी के साथ स्कर्ट के तौर पर कमर से नीचे तक पारदर्शी पन्नी लपेटी हुई है।
इसी के साथ ही बालों का बन बनाया है और कान में बड़े-बड़े झुमके गोल शेप के पहनी हुई हैं। वहीं वह बताती नजर आ रही हैं कि इस स्कर्ट को उन्होंने पारदर्शी ड्रेस को डाइनिंग टेबल के कवर से बनाया है। एक्ट्रेस का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रोल्स एक बार फिर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के इस वीडियो के वायरल होने के बास सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दीदी कुछ भी पहन लेती हो, सोच समझ लिया करो। रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि स्कर्ट की जगह पन्नी लपेट ली। एक यूजर ने लिखा कि इसे पहनकर कहां जाओगी। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां 4 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं।