टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और आवाज उठाती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद पोस्ट शेयर कर बताया है कि कैब ड्राइबर उनका सामान लेकर लापता हो गया। एक्ट्रेस ने उबर से शिकायर करते हुए कहा है कि प्लीज महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ कीजिए। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

उर्फी जावेद का सामान लेकर लापता हुआ कैब ड्राइबर

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने ट्विटर पर कैब बुकिंग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘बीते दिनों मैं दिल्ली में थीं। वहां मेरा उबर कैब सर्विस के साथ बहुत बुरा एक्सपीरियंस रहा है। मैंने करीब घंटे के लिए कैब बुक की थी। एयरपोर्ट लौटने के दौरान मैंने लंच के लिए गाड़ी रोकी। इसी बीच कैब का ड्राइवर मेरा सामान लेकर भाग गया। मेरे एक दोस्त ने इस बीच मेरी मदद की और करीब एक घंटे के बाद वह ड्राइवर एकदम नशे में धुत्त होकर लौटा।’

नशे में था ड्राइवर- उर्फी जावेद

एक्ट्रेस ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘वह आदमी ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। पहले तो वह अपनी लोकेशन के बारे में झूठ बोलता रहा कि वह पार्किंग में है। लेकिन उसकी लोकेशन हमसे 1 घंटे आगे दिखाई दे रही थी। इसके बाद मेरे दोस्त ने लगातार कॉल किए। वह अपनी लोकेशन से हिल भी नहीं रहा था।’

उर्फी ने उठाई महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज

उर्फी जावेद ने अपनी इस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘उबर प्लीज कुछ कीजिए। ये महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ है। मेरा बहुत ही खराब एक्सपीरियंस रहा है।’

उर्फी ने आगे लिखा कि ‘पहले तो ड्राइवर मेरा सामान लेकर चला गया और फिर दो घंटे बाद नशे की हालत में लौटा। उर्फी ने बताया कि उनके ट्वीट्स के बाद कैब कंपनी का रिप्लाई भी आया और उन्होंने उर्फी से माफी मांगी है।’