बिग बॉस फेम उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेग अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं।
उर्फी लगभगर हर दिन ही अपने कपड़ों को लेकर नया एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी जावेद का नाम आज टीवी की मोस्ट बोल्ड हसीनाओं की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है। एक्ट्रेस कब किस चीज से ड्रेस बना लें, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़े पहनने तरीके से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं।
उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर लोगों को निशाने पर भी आ जाती हैं। वहीं हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो आया था जहां वह होटल के मैनेजर से झगड़ा करती नजर आई थीं क्योंकि उनके कपड़ों के कारण उन्हें होटल में एंट्री नहीं दी जा रही थी। वहीं अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद की ये नई ड्रेस आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उर्फी जावेद इन तस्वीरों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
उर्फी जावेद ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद मुंबई में आयोजित हुए इंडियन टेली अवॉर्ड्स का हिस्सा बनी। जहां के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान उर्फी जावेद उर्फी ने ब्लैक कलर की लेस से बनी हुई फुली ट्रांसपेरेंट मिनी ड्रेस पहनी थी। सेम फैब्रिक के क्लोदिंग पीस उनके लेग्स पर भी देखे जा सकते थे। उर्फी ने इसके साथ ब्लैक लॉन्जरे और प्लैटफॉर्म हील्स पहनी थीं।
एक्ट्रेस का लुक हो रहा वायरल
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया था। इसी के साथ एक्ट्रेस कम मेकअप में काफी सुंदर लग रही थी। इसी के साथ एक्ट्रेस का एक और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस इसी ड्रेस के साथ वाइट कलर का शॉर्ट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। उर्फी जावेद इस ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही हैं। उर्फी जावेद ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेपनाह, बड़े भैया कि दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बिग बॉस ओटीटी जैसे कई सीरीयल्स में काम किया है।