पाकिस्तान के चर्चित बाल कलाकार उमेर शाह का निधन हो गया है। उमेर ने अपने भाई अहमद शाह के साथ कई वायरल वीडियोज़ और मशहूर टीवी शोज़ जीतो पाकिस्तान और शान-ए-रमज़ान में हिस्सा लिया था। 15 सितंबर 2025 को डेरा इस्माइल खान में बाल कलाकार का निधन हो गया। उमेर अपनी प्यारी मुस्कान की वजह से जाने जाते थे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं हिंदुस्तान में भी लोग उन्हें पसंद करते थे।

अचानक बिगड़ी तबीयत

परिवार के अनुसार, उमेर की तबीयत अचानक घर पर बिगड़ गई। बताया गया कि उन्हें उल्टी हुई और फेफड़ों में तरल भर जाने से कार्डियोवैस्कुलर अरेस्ट हो गया। अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उनका अंतिम संस्कार जखोरी शरीफ कब्रिस्तान में किया गया, जिसमें परिवार, रिश्तेदारों, स्थानीय लोग और स्कूल स्टाफ शामिल हुए और सभी ने गहरा दुख व्यक्त किया।

अवॉर्ड्स की इज़्ज़त कम हो रही है’ – शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद मनोज बाजपेयी बोले- ये लूज़र बातचीत है

अहमद शाह ने दी खबर

उमेर के बड़े भाई और मशहूर इंटरनेट सेंसेशन अहमद शाह ने सोशल मीडिया के ज़रिए भाई के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से परिवार को सब्र के लिए दुआ करने की अपील की। अहमद मीम वीडियो “पीछे तो देखो” से चर्चित हुए थे।

सितारों ने जताया दुख

टीवी होस्ट्स और कई नामचीन हस्तियों ने उमेर शाह के निधन पर गहरा शोक जताया। फ़हद मुस्तफ़ा, वसीम बादामी, आदनान सिद्दीकी और माहिरा ख़ान सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और निधन पर दुख जाहिर किया।

फराह खान कुक संग पहुंचीं बाबा रामदेव की लग्ज़री झोपड़ी, 1 लाख रुपये का कमंडल देख हुईं हैरान