Uma Dasgupta Died: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। बंगाली एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि उमा ने साल 1995 में रिलीज हुई सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पाथेर पांचली’ में दुर्गा का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने के बाद इंडस्ट्री में एक लग पहचान मिली।
बताया जा रहा है कि वह कई सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। अब एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके रिश्तेदार, अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीत चक्रवर्ती ने आनंदबाजार पत्रिका के जरिए पुष्टि की है। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस भी दुखी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सोमवार सुबह ली एक्ट्रेस ने अंतिम सांस
चिरंजीत चक्रवर्ती ने आनंदबाजार पत्रिका से बात करते हुए शेयर किया कि उमा दासगुप्ता ने आज 18 नवंबर की सुबह अंतिम सांस ली। लगभग सुबह करीब 8 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। जब सुबह चिरंजीत एक्ट्रेस की बेटी से मिले, उस समय उन्हें इस बात की जानकारी मिली की वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। कुछ साल पहले ही उन्हें कैंसर होने का पता चला था।
कैंसर का पता चलने के बाद उनका डायग्नोसिस चल रहा था और बाकी का इलाज चल रहा था। वह इलाज के दौरान अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रही थी, लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
पाथेर पांचली ने जीते थे कई अवॉर्ड
बता दें कि ‘पाथेर पांचली’ दिग्गज लेखक बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय के 1929 में इसी नाम से आए एक उपन्यास पर आधारित थी। उमा की इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे और ये मूवी निर्देशक के रूप में रे की पहली फीचर फिल्म थी, जिसे उस समय में लोगों ने काफी पसंद भी किया था।
फैंस ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर उमा के कुछ फैंस ने उन्हें पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है। एक यूजर ने लिखा है कि सत्यजीत रे की मशहूर फिल्म पैंथर पांचली की मशहूर अभिनेत्री उमा दासगुप्ता अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन दुर्गा हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले। दूसरे ने लिखा कि उमा का किरदार सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। आपको हमेशा याद रखा जाएगा। शांति से विश्राम करें।
